लाइव टीवी

Banana Cake, Chocolate Chip Cookie Recipe: मीठा खाने का मन है, तो बनाएं बनाना केक के साथ में चॉकलेट चिप कुकीज

Updated Jul 28, 2020 | 09:48 IST

Banana Cake And Chocolate Chip Cookie Recipe: अगर आपके घर में पार्टी हो और आपको बाजार की चीजें खाने का मन ना हो, तो आप घर पर भी बाजार की तरह बनाना केक और चॉकलेट चिप कुकीज बना सकते हैं।

Loading ...

Banana Cake And Chocolate Chip Cookie Recipe: चॉकलेट और केक सबको खाना पसंद होता है। बर्थडे पार्टी में सभी की निगाहें चॉकलेट और केक पर ही रहती हैं। चॉकलेट का इस्तेमाल ज्यादातर केक बनाने में किया जाता है। बनाना केक और चॉकलेट चिप कुकी का इस्तेमाल आप नाश्ते में भी कर सकते हैं या आप कहीं बाहर जा रहे हो तो इसे आसानी से ले जा सकते हैं। यहां आप देख सकते हो बनाना केक और चॉकलेट चिप कुकीज बनाने की आसान रेसिपी

बनाना केक बनाने की सामग्री:  गेहूं का आटा- 1 कप, मैदा- 2 चम्मच, बेकिंग पाउडर- 1/2 चम्मच, बेकिंग सोडा- एक चुटकी, नमक- एक चुटकी, केला- 3, कोकोनट शुगर या साधारण चीनी- 2 चम्मच, वेनीला का घोल- 1 चम्मच, तेल- 1 चम्मच, चॉकलेट चिप- 2 चम्मच
 
 बनाना केक बनाने की विधि
1. बनाना केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में आटा और मैदा डालकर उसे अच्छी तरह मिला लें। 
2. अब उसमें थोडा सा बेकिंग पाउडर थोडा सा बेकिंग सोडा और थोडा सा नमक डाल दें।
3. दूसरी तरफ मिक्सी में केला को डालकर उसमें थोडा सा चीनी या उसकी जगह पर कोकोनट शुगर डालकर अच्छी तरह से पीस लें।
4. जब वह अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसे एक बर्तन में निकाल कर उसमें थोडा सा आटा और चॉकलेट चिप डालकर अच्छी तरह से मिला दे।
5. अब उसे ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर पकने के लिए रख दें।

पकाने में लगा समय- 25 से 30 मिनट होना चाहिए

चॉकलेट चिप कुकीज बनाने की सामग्री:  मैदा- 1 कप, बेकिंग सोडा- 1 चम्मच, बटर- 1 कप, नमक- एक चुटकी, ब्राउन शुगर- 1/2 कप,  साधारण चीनी- 1/2 कप, वेनीला का घोल- 1 चम्मच, दूध- 1 / 4 कप, चॉकलेट चिप्स- 2 चम्मच

चॉकलेट चिप कुकीज बनाने की विधि

1. सबसे पहले बर्तन में मैदा बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नमक डालकर उसे अच्छी तरह से मिला लें।
2. अब दूसरे बर्तन में बटर को लेकर अच्छी तरह से मिला लें।
3. जब बटर अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसमें वेनीला का घोल, दूध, ब्राउन शुगर और साधारण  चीनी डालकर उसे अच्छी तरह से मिला लें।  
4. जब वह अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसमें थोडा सा मैदा और चॉकलेट चिप डालकर ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस पर पकड़ने के लिए छोड दें।

बनाने में लगा समय: 10 से 15 मिनट