लाइव टीवी

Tasty And Yummy Cup Cake Recipe: घर में ऐसे बनाएं टेस्टी और यम्मी कप केक, जीते सभी का दिल

Updated Jul 07, 2020 | 17:00 IST

Tasty And Yummy Cup Cake Recipe Video: कप केक को हम घर पर भी बड़ी आसानी के साथ बना सकते हैं। ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और इसे खाना भी सभी लोग पसंद करते हैं।

Loading ...

Tasty And Yummy Cup Cake Recipe: साधारण खाना तो हम हर दिन खाते है, लेकिन अगर हमें कुछ अलग खाने का मन कर रहा हो तो हम बड़ी आसानी के साथ अपने घर में कप केक बना सकते है। कप केक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है, इसे  खाना सभी पसंद करते हैं। अगर हमारे घर में कोई भी पार्टी हो, तो हम बड़ी आसानी से कप केक बना सकते हैं। कप केक की सारी चीजें घर में आसानी से मिल जाती हैं। इसे बड़े और बच्चे सभी पसंद करते हैं, लेकिन बच्चे खासकर बहुत चाव के साथ खाते हैं। ये बिल्कुल शाकाहारी होता है, इसमें अंडे का उपयोग नहीं किया जाता इसे हम स्वीट डिश की तरह कभी भी खा सकते हैं। कप केक बनाकर हम घर में सबका दिल जीत सकते हैं अगर कोई गेस्ट आए हैं, तो उनके लिए भी हम एक अलग नाश्ते के रूप में कप केक बना सकते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक आसान विधि जिसकी मदद से आप स्वादिष्ट  कप केक घर बैठे बना सकते हैं।

कप केक बनाने की सामग्री : पिसा हुआ चीनी-1/4, दही-1/2, टूटी फ्रूटी, मीठा सोडा -1/4, खाने वाला सोडा-1/2, विनेगर-1/2 चम्मच, वेनिला एसेंस-1/4 चम्मच

कप केक बनाने की विधि : कप केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें। उसमें तेल, पिसा हुई चीनी और दही डालकर उसे अच्छी तरह मिला लें। अब दूसरे बर्तन में मैदा, खाने वाला सोडा, बेकिंग सोडा डालकर उसे छान लें। जब वह अच्छी तरह छन जाए, तो उसमें विनेगर, वेनिला एसेंस डालकर अच्छी तरह से मिला लें। जब वह अच्छी तरह मिल जाए , तो दोनों बने हुए पेस्ट को एक साथ मिला लें। अब उसे कप में डाल दें। डालने के बाद उसमें उसे सजाने के लिए उसके ऊपर थोड़ी सी टूटी फ्रूटी डाल दें। ओवन को 180 डिग्री पर कर के 15 से 20 मिनट के लिए उसे पकने दे।  इस तरह से हो जाएगा हमारा टेस्टी और यम्मी कप केक तैयार।