लाइव टीवी

Chhath Song : सबसे सुपरहिट यह छठ गीत, इंटरनेट पर मचा रहा है धूम, देखें वीडियो

Updated Nov 13, 2018 | 09:06 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Chhath song : देशभर में छठ पूजा की धूम है। इसलिए Poonam Mishra का 'आइलों हम तोहरे द्वार हे छठी मैया....नैया लगाबो बेड़ा पार...' मैथिली गीत वायरल हो रहा है।

Loading ...
Chhath song

Super hit Chhath song : बिहार, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में सूर्यउपासना का पर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर बिहार समेत कई राज्यों ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस मौक पर घर और समाज का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है। लोग धार्मिक गीतों में डूब जाते हैं। ऐसे में इंटरनेट पर छठ गीतों का सर्च बढ़ जाता है। इसलिए हम यहां आपके लिए Poonam Mishra का मैथिली में छठ गीत.. 'आइलों हम तोहरे द्वार हे छठी मैया....नैया लगाबो बेड़ा पार...' प्रस्तुत कर रहे हैं। आप नीचे वीडियो देख सकते हैं।

छठ पर्व की शुरुआत 11 नवंबर को शुरू हो गई है और 14 नवंबर तक चलेगा। यह पर्व दिवाली के 6 द‍िन के बाद बाद कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को मनाया जाता है। छठ पूजा चार दिन तक चलने वाला पर्व है ज‍िसे बहुत ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। नहाय-खाय से लेकर उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने तक चलने वाले इस पर्व का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है। वहीं इसे सेहत से भी जोड़ा गया है।

छठ पूजा के दौरान लोग उपवास रखकर छठ देवी की पूजा करते हैं और किसी नदी या तालाब में कमर तक पानी में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते है। छठ पूजा का पर्व लोग भगवान सूर्य से अपने परिवार की सफलता और खुशियों की कामना करने के लिए करते है। कहीं-कहीं इस त्‍योहार को छठ पूजा, डाला छठ, डाला पूजा, सूर्य षष्ठी से भी जाना जाता है।

दिल्ली सरकार ने छठ पर्व के अवसर पर मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है वहीं यातायात पुलिस ने महापर्व के दिन विशेष प्रबंध और प्रतिबंधों को लेकर परामर्श जारी किया है। उत्तराखंड सरकार ने छठ पूजा के अवसर पर मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश रहने की घोषणा की है। 

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल