लाइव टीवी

Infinix के नए 5G फोन की आज पहली सेल, कीमत 20 हजार से कम, 1 रु में मिलेगा हेडसेट

Updated Feb 18, 2022 | 11:15 IST

Infinix Zero 5G भारत में आज पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को 13 5G बैंड्स, MediaTek Density 900 प्रोसेसर और 48MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

Loading ...
Photo Credit- Infinix
मुख्य बातें
  • Infinix Zero 5G की बैटरी 5,000mAh की है
  • फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है
  • इसे कॉस्मिक ब्लैक और स्काइलाइट ऑरेंज वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

Infinix Zero 5G भारत में आज पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को 13 5G बैंड्स, MediaTek Density 900 प्रोसेसर और 48MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। ये कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है। 

Infinix Zero 5G के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस नए फोन को दोपहर 12 बजे से Flipkart से खरीद पाएंगे। ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक Infinix Snokor ब्लूटूथ हेडसेट को 1 रुपये में खरीद पाएंगे। 

Twitter Down: एक हफ्ते में दूसरी बार डाउन हुआ ट्विटर, दुनियाभर के यूजर्स रहे परेशान

साथ ही UPI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 500 रुपये की छूट भी मिलेगी। इसी तरह Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और 2,999 रुपये में Lenovo smart clock essential भी ग्राहक खरीद पाएंगे। 

Infinix Zero 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ LTPS IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ MediaTek Density 900 प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इस फोन में DTS audio के साथ डुअल स्पीकर सेटअप दिया गया है। इसे कॉस्मिक ब्लैक और स्काइलाइट ऑरेंज वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।  

OnePlus Nord CE 2 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

फोटोग्राफी के लिहाज से इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 13MP पोट्रेट कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। Infinix Zero 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।