- आज पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है अप्रैल फूल डे
- लोग एक-दूसरे को धांसू अंदाज में बना रहे मूर्ख
- मूर्ख दिवस को लेकर सोशल मीडिया पर भी माहौल गुलजार
Happy April Fool's Day 2022: आज पूरी दुनिया में अप्रैल फूल डे मनाया जा रहा है। मूर्ख दिवस पर लोग एक-दूसरे से जमकर मजे लेते हैं, प्रैंक करते हैं और मौका पाते ही बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं। कई लोगों को इसमें कामयाबी मिल जाती है, जबकि कुछ लोग खुद फंसकर मूर्ख बन जाते हैं। अप्रैल फूल डे मनाने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है और आप सबने भी कभी-कभी ना किसी को मूर्ख जरूर बनाया होगा। अप्रैल फूल डे को लेकर सोशल मीडिया पर भी माहौल गर्म है और लोग मूर्ख बनाने के लिए एक से एक मजेदार आइडिया शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हमेशा किसी ना किसी मामले को लेकर माहौल जरूर बनता है। आज अप्रैल फूल डे को लेकर माहौल गुलजार है। आलम ये है कि ट्विटर पर #AprilFoolsDay टॉप ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के जरिए जहां लोग मूर्ख दिवस की बधाई दे रहे हैं। वहीं, मूर्ख बनाने के लिए काफी मजेदार-मजेदार आइडिया शेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई अपने जानने वाले, रिश्तेदारों, दोस्तों को ऑनलाइन मीम्स, जोक्श, मैसेज भेजकर भी मूर्ख दिवस पर मजे ले रहे हैं। तो आइए, देखते हैं सोशल मीडिया पर किस तरह से लोग मूर्ख दिवस को सेलिब्रेट कर रहे हैं।