लाइव टीवी

Independence Day Slogan: स्वंतत्रता आंदोलन से जुड़े ये नारे आज भी दिलों में भरते हैं जोश, पढ़ें ऐसे 15 स्‍लोगन

Independence Day slogan in hindi जोश भर देंगे आजादी के आंदोलन से जुड़े ये स्‍लोगन, पढ़ें स्‍वतंत्रता आंदोलन के 15 नारे
Updated Aug 15, 2020 | 08:15 IST

Independence Day Slogan 2020 in Hindi: स्‍वतंत्रता आंदोलन के दौरान कई नारे दिए गए, जिसने आजादी के मतवालों में जोश भर दिया। ये आज भी लोगों की जुबां पर हैं। यहां पढ़ें 15 ऐसे स्‍लोगन :

Loading ...
Independence Day slogan in hindi जोश भर देंगे आजादी के आंदोलन से जुड़े ये स्‍लोगन, पढ़ें स्‍वतंत्रता आंदोलन के 15 नारेIndependence Day slogan in hindi जोश भर देंगे आजादी के आंदोलन से जुड़े ये स्‍लोगन, पढ़ें स्‍वतंत्रता आंदोलन के 15 नारे
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
जोश भर देंगे आजादी के आंदोलन से जुड़े ये स्‍लोगन, पढ़ें स्‍वतंत्रता आंदोलन के 15 नारे

नई दिल्‍ली : हमारा देश भारत आज 74वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है। लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा लहराए जाने के साथ ही पूरे देश में धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। भारत को दशकों के संघर्ष के बाद 15 अगस्त, 1947 को यह आजादी मिली थी, जिसके लिए हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया।

देश की आजादी के लिए लड़ते हुए उन्‍होंने अपना सबकुछ मातृभूमि के लिए समर्पित कर दिया। उन्‍हीं के त्‍याग व बलिदान का परिणाम है कि आज हम सब एक स्‍वतंत्र व संप्रभु देश के बाशिंदे हैं। आजादी के आंदोलन में उन नारों का भी खूब योगदान रहा, जिन्‍होंने आजादी के मतवालों में जोश भरने का काम किया।

देश की स्‍वतंत्रता के लिए अपना सबकुछ समर्पित कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों ने समय-समय पर ऐसे नारे दिए, जो लोगों की जुबान पर चढ़ गए। ये नारे न केवल आजादी के दौरान लोगों की जुबान पर थे, बल्कि आज भी लोगों की जेहन में हैं और ये उनमें जोश व जज्‍बा पैदा कर देते हैं। आइये, जानते हैं ऐसे ही कुछ नारों के बारे में, जो आज भी लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हैं : 

  1. इंकलाब जिंदाबाद
  2. सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
  3. विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊँचा रहे हमारा
  4. तिरंगा हमारी शान है, हम भारतीयों का मान है
  5. वंदे मातरम
  6. करो या मरो
  7. आराम हराम है
  8. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा
  9. खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है
  10. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है
  11. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा
  12. सत्यमेव जयते
  13. अपने देश पर हमें गर्व है, आज राष्ट्रिय पर्व है
  14. 15 अगस्त पर अभिमान करो, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करो
  15. आजादी का यह दिन है, वीर शहीदों को नमन है

ये स्‍लोगन आज भी लोगों में जोश भर देते हैं और इसका एहसास दिलाते हैं कि आजादी हमें कितनी मुश्किलों और संघर्षों के बाद मिली है।