कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया को तबाह कर दिया है। भारत में भी यह वायरस फैलता जा रहा है। इसे फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च को 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया। 14 अप्रैल को इसकी अवधि बढ़ाकर तीन मई कर दिया गया है। लेकिन इस दौरान देश भर में कामकाज ठप हो गए। लोग अपने घरों में बंद हैं। लेकिन जरूरी काम के लिए अधिकतर लेनदेन ऑनलाइन हो रहा है। लोग ऑनलाइन बैंकिंग और ऑनलाइन लेनदेन में अधिक भरोसा दिखा रहे हैं। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में ऑनलाइन ठगने वाले, जालसाजी करने वाले भी पूरी तरह से सक्रिय हैं। इसको देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में कुछ सुझाव दिए हैं।
एसबीआई ने 'ए लेटर फॉर योर सेफ्टी' नामक पत्र के जरिए अपने ग्राहकों को 6 सुझाव दिए हैं और कहा है कि ऑनलाइन बैंकिंग में इन टिप्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इस संदर्भ में बैंक ने एक ट्वीट कर कहा है कि सतर्क रहकर सुरक्षित बैंकिंग की जा सकती है। बैंक ने कहा है कि धोखेबाजों से अपनी जानकारी को बचाने के लिए, हमारे ग्राहकों को इन छह प्रोटोकॉल पर ध्यान देना चाहिए।
ऑनलाइन बैंकिंग करने वाले अपने खाताधारकों को एसबीआई ने 6 सावधानियां बताईं, जो नीचे दी गई हैं-
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।