Gold Price Today: सोना फिर उछला, पहुंचा नई ऊंचाई पर, बना निवेशकों की पहली पसंद, जानिए आज क्या है भाव

Gold Price Today: कोरोना वायरस की वजह से सोने का हाजिर बाजार बंद है लेकिन वायदा बाजार में सोना रोज नई ऊंचाई को छू रहा है।

Gold Price rose again, reached new high
सोना फिर पहुंचा नई ऊंचाई पर  |  तस्वीर साभार: IANS

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की वजह से देश में करीब-करीब सभी कारोबार बंद हैं। हाजिर सोना बाजार बंद है। वायदा बाजार में सोना नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। सोना के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जारी रहे और 47,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया। इससे पहले दिन में यह 47,030 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर को छू गया था। वर्तमान में एमसीएक्स पर सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट 46,975 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जो पिछले बंद से 0.57 प्रतिशत अधिक है। चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 124 रुपए की बढ़त के साथ 44155 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 44325 रुपए प्रति किलो तक उछला।

इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 136 रुपए या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,007 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 2,118 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.77 प्रतिशत चढ़कर 1,753.60 डॉलर प्रति औंस हो गया। डीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,722 अमरीकी डालर प्रति औंस और चांदी 15.46 अमरीकी डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था। 

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के जून कॉन्ट्रैट में पिछले सत्र से 17.15 डॉलर यानी 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 1757.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव कॉमेक्स 1760 डॉलर प्रति औंस तक उछला। वहीं, चांदी के मई कॉन्टैक्ट में पिछले सत्र से 2.01 फीसदी की तेजी के साथ 15.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

एक्सपर्ट ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारत में स्पॉट गोल्ड ट्रेड बंद है। लेकिन लॉकडाउन के विस्तार और आगे की आर्थिक चिंताओं और अन्य एसेट वर्गों में अनिश्चितता की वजह से निवेशकों के सोने की ओर अधिक बढ़ने की संभावना है। पीली धातु के वायदा में और उछाल आने की संभावना है।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर