Students concessions on train tickets : छात्र भारतीय रेलवे से विभिन्न श्रेणियों के तहत ट्रेन टिकट पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के भारतीय रेलवे की टिकटिंग ब्रांच के पास खास अवसरों पर छात्रों के लिए प्रावधान है, जिसके तहत वे 75% तक ट्रेन टिकट पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। IRCTC ने खास गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत छात्रों को ट्रेनों के टिकट मूल्य निर्धारण में छूट मिल सकती है।
अगर छात्र अपने होम टाउन जा रहा हो या एजुकेशनल टूर पर जा रहा हो तो वैसे छात्र भारतीय रेलवे से छूट प्राप्त कर सकते हैं। जनरल कटैगरी के छात्र सेकेंड एंड स्लिपर क्लास में 50% का कॉनसेशन ले सकते है। और MST या QST में भी 50% का लाभ उठा सकते हैं। जबकि एससी या एसटी कटैगरी के छात्र टिकटों पर सेकेंड एंड स्लिपर क्लास 75% तक का छूट ले सकते हैं। और MST या QST में भी 75% तक का छूट ले सकते हैं। लड़कियों को ग्रेजुएशन तक कॉनसेशन मिलेगा जबकि लड़कों को 12वीं कक्षा (मदरसा के छात्रों सहित) तक छूट मिलेगी। यह छूट स्कूल से घर या घर से स्कूल जाने के लिए मिलेगी।
और जानकारी चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर की नियमों की डिटेल देख सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।