SBI योनो एप से सिर्फ चार क्लिक में मिलेगा लोन, नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस, ये है प्रोसेस

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Dec 10, 2021 | 10:11 IST

SBI YONO App Loan: पर्सनल लोन (Personal Loan) के जरिए आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। योनो एप के जरिए पर्सनल लोन आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है।

SBI YONO App Loan Personal loan
SBI YONO App Loan: SBI योनो एप से सिर्फ चार क्लिक में मिलेगा लोन  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • एसबीआई ग्राहकों को चार क्लिक में पर्सनल लोन की सुविधा देता है।
  • यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है। इसमें फिजिकल दस्तावेज भी जमा नहीं करने होते हैं।
  • ग्राहकों के लिए यह सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध है।

SBI YONO App Loan: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने मोबाइल एप्लिकेशन एसबीआई योनो (SBI YONO) पर प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन (personal loan) देता है। यह सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध है और इसके तहत लोन को तत्काल मंजूरी मिलती है। चूंकि यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है, इसलिए लोन लेने वाले को कोई फिजिकल दस्तावेज जमा नहीं करने होते और न ही उसे बैंक की शाखा में जाने की आवश्यकता होती है।

इस तारीख तक नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस
इसके अलावा, त्योहारी सीजन के लिए एसबीआई पर्सनल लोन पर 31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ले रहा है। बैंक आमतौर पर उन मौजूदा ग्राहकों को पूर्व-अप्रूव्ड ऋण या पूर्व-अप्रूव्ड पर्सनल लोन देते हैं जिनकी क्रेडिट इतिहास (credit history) मजबूत हो और एक अच्छा रीपेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड हो।

विशेषतायें और फायदे

  • फेस्टीव ऑफर: 31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी छूट मिलेगी।
  • केवल 4 क्लिक में लोन और वितरण का प्रोसेस पूरा होगा।
  • कोई भौतिक दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है।
  • योनो के माध्यम से यह सुविधा 24*7 उपलब्ध है।
  • बैंक की शाखा में जाने की भी जरूरत नहीं है।

योनो पर प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन (PAPL) के लिए कैसे आवेदन करें? (How to avail Pre-Approved Personal Loans on YONO)

  1. सबसे पहले YONO एप में लॉग इन करें।
  2. यहां 'Avail Now' पर क्लिक करें।
  3. अब लोन की राशि और अवधि चुनें।
  4. अंत में आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।

ऐसे चेक करें पात्रता
अगर आप एसबीआई से प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आप SMS पर 'PAPL' लिखकर 567676 पर भेज दें। इसके जरिए आप अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर