एक डील से बम बम हो गया शेयर बाजार, सेंसेक्स 743 अंक की बढ़त के साथ 31379 पर बंद

Share market boom : फेसबुक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में  5.7 अरब डॉलर निवेश किया उसके बाद उसे शेयर जबरदस्त उछाला आया।

Share market Sensex rises 743 points Deal between Reliance Industries Jio Platforms and Facebook
शेयर बाजार में उछाल  |  तस्वीर साभार: BCCL

मुंबई : फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में 10 प्रतिशत शेयर खरीदकर भारत के टेक्नोलॉजी सेक्टर में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ करीब 43,574 करोड़ रुपए निवेश का करार किया है। इसके बाद रिलायंस ने एक बयान में कहा कि आज हम रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड में 5.7 अरब अमेरिकी डॉलर या 43,574 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा कर रहे हैं, जिससे फेसबुक छोटे शेयर धारकों इसका सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा। रिलायंस ने कहा कि जियो प्लेटफार्म्स की कीमत 4.62 लाख करोड़ रुपए आंकी गई है। इस घोषणा के बाद बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में उछाल आ गया।

सेंसेक्स में 350 अंक से अधिक की तेजी 
इस डील से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 743 अंक की बढ़त के साथ 31,379.55 अंक पर बंद हुआ। ग्लोबल बाजारों से सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी से बाजार को मजबूती मिली। रिलायंस जियो में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए फेसबुक के 5.7 अरब डॉलर (43,574) के निवेश की घोषणा से कंपनी का शेयर 10 प्रतिशत उछला। रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारण सेंसेक्स में 350 अंक से अधिक की तेजी आई। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 742.84 अंक यानी 2.42% बढ़कर 31,379.55 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205.85 अंक यानी 2.29% मजबूत होकर 9,187.30 अंक पर बंद हुआ।

अन्य कंपनियों के शेयर में भी तेजी रही
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा एशियन पेंट्स, इंडसइंडबैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति, हीरो मोटो कार्प और एचयूएल में भी तेजी रही। इन कंपनियों के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की मजबूती आई। वहीं दूसरी तरफ ओनजीसी, एल एंड टी और पावरग्रिड नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग और सोल लाभ के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो शेयर बाजार में गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। इस बीच, ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 2.16 प्रतिशत टूटकर 18.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 76.68 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

फेसबुक ने जियो में खरीदी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी
फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृव वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.7 अरब डॉलर या करीब 43,574 करोड़ रुपए निवेश का करार किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई जियो के प्लेटफॉर्म में निवेश के साथ फेसबुक उसमें कम निवेश करने वालों सबसे बड़ा हिस्सेदार बन गया है।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर