वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट 2020 भाषण हिंदी में यहां पढ़ें

Nirmala Sitharaman's Budget Speech In Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश कर दिया है। इस बजट में क्या कुछ खास है, पढ़िए सिर्फ एक क्लिक में।

nirmala Sitharaman budget speech in hindi PDF
निर्मला सीतारमण बजट भाषण हिंदी में 

नई दिल्ली: देश में सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश कर दिया है। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। इनकल टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है। सीतारमण ने 2 घंटे से ज्यादा लंबा भाषण पढ़ा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य देश के लोगों की सेवा करना है। हमने देश के लिए सबकुछ समर्पित कर दिया। इस बजट का लक्ष्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना, कारोबार को मजबूत करना, सभी अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति/जनजाति की महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना है  हम हर नागरिक के जीवन को सुगम बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।

वित्त मंत्री ने सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' मंत्र को दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर काबू करने में सफल रही है। हमने कर्ज कम किया है। हम देश की उम्मीदों पर खड़ा होना चाहते हैं। ये बजट भारत की आंकाक्षाओं का है। बजट मुख्यत: तीन बातों आकांक्षी भारत, सभी के लिए आर्थिक विकास करने वाला भारत और सभी की देखभाल करने वाला समाज भारत पर केंद्रित है। सीतारमण का पूरा भाषण यहां हिंदी में पढ़ें।

यहां हिंदी में पढ़ें निर्मला सीतारमण का पूरा बजट भाषण

बजट 2020 LIVE- पढ़ें पल पल की अपडेट

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर