क्या होता है बजट, कौन बनाता है, कहां से आते हैं पैसे, कहां होते हैं खर्च, एक क्लिक में जानें

What Is Budget in Hindi: बजट क्या है, कौन इसे बनाता है। सरकार की आय के स्रोत क्या हैं और सरकार पैसे कहां खर्च करती है। यहां जानें इन सभी जरूरी सवालों के जवाब।

Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 

What is Budget: नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट 1 फरवरी 2020 को पेश करने वाली है। ये बजट ऐसे समय में आने वाला है, जब देश में अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर सरकार सवालों के घेरे में है। जीडीपी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कई सेक्टर्स की ग्रोथ रेट थम सी गई है। ऐसे में इस बजट के माध्यम से सरकार की कोशिश रहेगी कि अर्थव्यवस्था में फिर से रफ्तार आ सके। यहां हम आपको बताएंगे कि बजट क्या होता है, कौन इसे बनाता है। पैसे कहां से आते हैं और कहां खर्च होते हैं।

क्या है बजट
हर साल संसद में पेश होने वाला बजट आगामी वित्तीय वर्ष में सरकारी योजनाओं पर किए जाने वाले खर्च और सरकार को होने वाली कुल आमदनी का ब्योरा होता है। बजट को इस तरह समझा जा सकता है कि सरकार का पैसा किन-किन क्षेत्रों में जा रहा है और किन-किन क्षेत्रों से सरकार को आमदनी हो रही है। बजट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें कई कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और सरकारी नीतियों का जिक्र होता है जहां पर सरकारी संसाधनों और पैसों का व्यय होता है।

कौन तैयार करता है बजट
बजट को वित्त मंत्री तैयार करते हैं। अन्य मंत्रालयों के साथ जरूरी क्षेत्रों में सरकारी पैसों के आय और व्यय पर विचार-विमर्श कर इसे तैयार किया जाता है। वित्त मंत्री द्वारा ही इसे संसद में पेश किया जाता है। इसे कैबिनेट में भी पास किया जाता है।

सरकार की आय के स्रोत क्या हैं
सरकार को पैसे अलग-अलग प्रकार के टैक्स जैसे इनकम टैक्स, कॉर्पोरेट टैक्स, जीएसटी, कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी से प्राप्त होते है। जीएसटी इस बजट का हिस्सा नहीं है। इसके अलावा सरकार को गैर कर स्रोत जैसे ब्याज, शुल्क, फाइन से भी धन प्राप्त होते हैं। इतना ही नहीं सरकार को परिसंपत्ति की बिक्री और विनिवेश आदि से भी आय की प्राप्ति होती है।

सरकार कहां खर्च करती है पैसे
बता दें कि कृषि, निर्माण, परिवहन, संचार जैसे क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं जहां सरकार अपनी आय का अधिकतम हिस्सा खर्च करती है। कई मंत्रालय अपने कार्यक्षेत्र के लिए फंड की मांग करतें हैं तो सरकार उन्हें भी पैसे आवंटित है। इस मामले में वित्त मंत्रालय का फैसला अंतिम होता है कि किसे कितना फंड आवंटित करना है। सरकार ये खर्च देश की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए करती है। सरकार की बजट नीति के अनुसार ही खर्च के लिए आवंटन किए जाते हैं। इसका अंतिम उद्देश्य अनुकूल आर्थिक सुधार और लोगों के विकास और कल्याण को सक्षम करना होता है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर