Budget 2020: निर्मला सीतारमण ने दिया था सबसे लंबा बजट भाषण, इनके नाम दर्ज है सबसे छोटे का रिकॉर्ड 

साल 1951 से 2019 तक भारतीय संसद में 51 बार बजट भाषण दिए गए हैं जानिए किनके नाम दर्ज है इतिहास के सबसे लंबे और सबसे छोटे बजट भाषण का रिकॉर्ड।

Nirmala Sitharaman Budget 2019-20
Nirmala Sitharaman Budget 2019-20 

नई दिल्ली: एक फरवरी को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ जोर शोर से इसकी तैयारी में जुटी हैं। विपक्ष देश की वित्तीय स्थिति को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है। ऐसे में जीडीपी में लगातार हो रही गिरावट ने सरकार के पास बचाव के विकल्प बहुत कम बचे हैं। इसलिए सीतारमण के दूसरे बजट भाषण पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। 

नरेंद्र मोदी के दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने कार्यभार संभाला। इसके बाद उन्होंने पहली बार जब बजट भाषण पढ़ा तो उनके नाम समय के लिहाज से स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे बड़ा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

135 मिनट लंबा था निर्मला सीतारमण का भाषण 

वित्त वर्ष 2019-20 के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण समय के हिसाब से सबसे लंबा था। उनके भाषण में 11 हजार शब्द थे लेकिन विपक्षी दलों की रोक-टोक की वजह से उन्हें इसे पढ़ने में 2 घंटे 15 मिनट का वक्त लगा था। इसके बाद वक्त के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा भाषण वित्त मंत्री जसवंत सिंह का था। उनका वित्त वर्ष 2003-04 के लिए दिया गया भाषण 2 घंटे 12 मिनट का था। निर्मला सीतारमण ने 3 मिनट के अंतर से जसवंत सिंह को पीछे छोड़ दिया। 

शब्दों के हिसाब से मनमोहन सिंह सबसे आगे 

यदि शब्दों की संख्या के हिसाब से आकलन किया जाए तो भारत में लिब्रलाइजेशन की नींव रखने वाले पूर्व वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सबसे लंबा भाषण दिया था। साल 1991 में उनका दिया बजट भाषण शब्दों के हिसाब से सबसे लंबा था उसमें कुल 18,700 शब्द थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर साल यशवंत सिन्हा का भाषण है जिसमें 15,700 शब्द थे। शब्दों के लिहाज से सबसे छोटे भाषण का रिकॉर्ड वाईबी चव्हाण के नाम दर्ज है। उनके बजट भाषण में केवल 9,300 शब्द थे। वहीं इस मामले में दूसरे पायदान पर काबिज मोरारजी देसाई के भाषण में 10, 000 शब्द थे। 

सबसे छोटा भाषण

साल 1951 से लेकर के मई 2019 तक कुल संसद में कुल 51 बार बजट पेश हुआ है। ऐसे में भारतीय संसद के इतिहास में सबसे छोटे बजट भाषण का रिकॉर्ड हीरूभाई पटेल के नाम दर्ज है। उनके द्वारा पेश किया गया बजट आंतरिक बजट था और इसे आपातकाल के बाद पेश किया गया था। इस बजट को 1977 के चुनाव नजदीक आने से पहले पेश किया गया था। 


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर