नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 की शुरुआत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के साथ की। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश प्रगति के रास्ते पर है। अगर 2009-14 और 2014-20 के कालखंड को देखें तो एनडीए सरकार ने व्यापक और असरकारी फैसले किए जिसका सकारात्मक असर आम लोगों के जीवन में प्रत्यक्ष तौर पर दिखाई देता है।
उन्होंने बताया कि देश ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, रक्षा और दूसरे क्षेत्रों में क्या कुछ हासिल किया है और हम क्या कुछ हासिल करने की दिशा में काम कर रहे हैं। मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज पेश कर रही हैं। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी दूसरा बजट है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।