'हम IPL फाइनल में ये देख चुके हैं': आरोन फिंच टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल में टॉस को लेकर चिंतित नहीं

Aaron Finch not worried about toss: ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान आरोन फिंच ने इस साल आईपीएल फाइनल का उदाहरण दिया, जहां एमएस धोनी की सीएसके ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी की थी और फिर मैच 27 रन से जीता था।

aaron finch
आरोन फिंच 
मुख्य बातें
  • आरोन फिंच ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पहले दिया बड़ा बयान
  • आरोन फिंच ने कहा कि फाइनल में टॉस मायने नहीं रखता
  • ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का फाइनल खेला जाएगा

दुबई: ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान आरोन फिंच ने शनिवार को कहा कि न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल में टॉस महत्‍वपूर्ण पहलु नहीं होगा। ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड दुबई अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का फाइनल मैच खेलेंगे। फिंच ने प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'टॉस से ऊपर आकर खेलना जरूरी है। किसी समय आपको यह टूर्नामेंट जीतने के लिए पहले बल्‍लेबाजी करनी होगी। मैं उम्‍मीद कर रहा था कि पाकिस्‍तान के खिलाफ टॉस हार जाउं क्‍योंकि मैं उस सेमीफाइनल में पहले बल्‍लेबाजी करके बोर्ड पर रन टांगना पसंद करता।'

फिंच ने आगे कहा, 'यह ऐसा मुकाबला था, जहां आप संभवत: पहले बल्‍लेबाजी करना पसंद नहीं करते, लेकिन अगर मौका मिलता तो बल्‍लेबाजी करने में दिक्‍कत नहीं होती। यही बात फाइनल में भी लागू होगी। हम आईपीएल फाइनल में ऐसा देख चुके हैं। सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी करके स्‍कोर बनाया और फिर मुकाबला जीता। यह स्थिति आ सकती है। अगर आप अच्‍छा स्‍कोर बना दो और फिर विरोधी टीम को शुरूआत में दबाव में ला दो तो फिर मुकाबला जीत सकते हो।'

फिंच ने साथ ही कहा कि दुनिया की प्रत्‍येक टीम सबसे छोटे प्रारूप में लक्ष्‍य का पीछा करना चाहेगी, लेकिन उन्‍होंने साथ ही बोर्ड पर रन टांगने के महत्‍व के बारे में बातचीत की। ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने कहा, 'मेरा मानना है कि दुनिया में कई टीमें टी20 क्रिकेट में लक्ष्‍य का पीछा करना पसंद करेंगी। यह जोखिम भरा भी हो सकता है। अगर विरोधी टीम बड़ा स्‍कोर बना दे तो लक्ष्‍य का पीछा करना मुश्किल हो जाता है। फिर यह मायने नहीं रखता कि आप कहां खेल रहे हो। यह बात अलग है, लेकिन टूर्नामेंट का ट्रेंड लक्ष्‍य का पीछा करना बना हुआ है।'

स्‍टीव स्मिथ का फॉर्म चिंता का विषय नहीं: फिंच

आरोन फिंच से पूछा गया कि क्‍या स्‍टीव स्मिथ का फॉर्म चिंता का विषय है तो कप्‍तान ने जवाब दिया कि नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है। फिंच ने कहा, 'स्‍टीव स्मिथ विश्‍व स्‍तरीय बल्‍लेबाज हैं। उनका खराब फॉर्म चिंता का विषय नहीं है। वह स्थिति के अनुसार खेलना जानते हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी लय हासिल करना जानते हैं। स्‍टीव स्मिथ के मिडिल ऑर्डर में रहने से हमें मजबूती मिलती है। इसलिए उनका खराब फॉर्म हमारे लिए चिंता का विषय नहीं है। उम्‍मीद है कि वो फाइनल में दमदार प्रदर्शन करेंगे।'

फिंच ने आगे कहा, 'न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आप कभी भी खेलेंगे तो मुकाबला रोमांचक होना है। वह खेल के तीनों प्रारूपों में काफी अनुशासनात्‍मक हैं। उनकी फील्डिंग शानदार हैं और वो ऐसी टीम है जो आपको पूरे 40 ओवर व्‍यस्‍त रखती है। किसी भी प्रकार का मुकाबला होग, वो लंबे समय तक टिके रहना चाहते हैं। वो लड़ते हैं और हर बुरी स्थिति से अच्‍छी तरह उबरना जानते हैं। तो उनके खिलाफ फाइनल मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर