लंदन: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर वनडे की अपनी कामयाबी को टेस्ट क्रिकेट में दोहराने में विफल रहे हैं। साल 2014 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बटलर ने अब तक 31.75 के औसत से कुल 2127 रन बनाए हैं। उन्होंने 41 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक शतकीय पारी खेली जबकि 15 अर्धशशतक जमाए। बटलर का टेस्ट मैचों में पिछले कुछ महीनों से में बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। वह न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक भी नहीं जड़ पाए। उनका इस दौरान उच्चतम स्कोर 43 रन रहा।
बटलर को श्रीलंका के खिलाफ मिला मौका
हालांकि, हालिया टेस्ट प्रदर्शन का बटलर के सिलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया है। 29 वर्षीय बटलर अपने खराब प्रदर्शन को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं। वह टेस्ट क्रिकेट खुद को साबित करना चाहते हैं। विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और डेविड वॉर्नर मौजूदा समय के ऐसे बल्लेबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट में सफल हैं और बटलर भी इनकी फेहरिस्त में शामिल होना चाहते हैं। बटलर ने कहा कि कहा कि वह खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में भी खुद को साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बटलर ने कहा, 'कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और वे सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वे ऐसा करने में सफल रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सभी प्रारूपों में खेल सकता है। आप सभी प्रारूपों में खेलना चाहते हो। आप सभी प्रारूपों के लिये टीम में बने रहना चाहते हो। मैं निश्चित तौर ऐसा चाहता हूं। कुछ खिलाड़ी नैसर्गिक तौर पर सभी प्रारूपों में ढल जाते हैं लेकिन मेरा मानना है कि आप ऐसा कर सकते हो।'
'दिमाग आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है'
उन्होंने कहा, 'आपको अपने शेड्यूल में ब्रेक की जरूरत है। आपका दिमाग आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है, इसलिए आपको सबसे अच्छी जगह प्राप्त करने के लिए समय की आवश्यकता होती है। यह एक बड़ा हुनर है।' पिछले कुछ वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे बटलर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच में फॉर्म में लौट आए। उन्होंने 29 गेंदों में 57 रन की पारी खेली और इंग्लैंड पांच विकेट से यह मैच जीत 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहा।
बटलर ने कहा कि आप हमेशा सकारात्मक बने रहते हैं। लेकिन आप रातों रात एक बुरे खिलाड़ी नहीं बन जाते हैं। मैं विश्वास पर खरा उतरना और दोबारा अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने अभी कई बार काफी अच्छा नहीं खेला है। मैंने वास्तव में बहुत सारी गलतियां की हैं। जब आप अच्छा खेल रहे होते हैं तो आपको लगता है कि आप ज्यादातर सही निर्णय लेते हैं। आप बहुत अच्छा महसूस करते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि मैं ऐसा अधिकतर नहीं कर पाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल