VIRAT vs ROHIT: कोहली-रोहित विवाद पर अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- 'खेल से बड़ा कोई नहीं', BCCI से कर डाली ये गुजारिश

Anurag Thakur on Virat Kohli vs Rohit Sharma controversy: पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अनबन की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Anurag Thakur on Virat Kohli vs Rohit Sharma controversy
अनुराग ठाकुर, रोहित शर्मा और विराट कोहली  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2021-22
  • तीन टेस्ट-तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी
  • विराट-रोहित में मनमुटाव की खबरें आ रही हैं

भारतीय टीम जल्द ही दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने वाली है, जहां उसे तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे के आगाज से पहले कप्तान विराट कोहली से वनडे टीम की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को दे दी गई, जिसके बाद से दोनों  खिलाड़ियों की बीच अनबन की अटकलें लगाई जा रही हैं। अब इस मामले पर बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि कोई भी खेल से बड़ा नहीं है। साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से एक गुजारिश भी कर डाली है। उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में कोई बात है तो बीसीसीआई को उस पर गौर करना चाहिए।

विराट के वनडे सीरीज से हटने की हो रही चर्चा

बता दें कि सोमवार को रोहित के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने की खबर आई थी। वहीं, मंगलवार से विराट के दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज से हटने की चर्चा जारी है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विराट अपनी बेटी वामिका के पहले बर्थडे के लिए वनडे सीरीज से आराम लेंगे। हालांकि. सोशल मीडिया पर कई भारतीय फैंस ने कहा कि कोहली वनडे की कप्तानी छीने जाने से नाराज हैं और इसीलिए एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेलने का फैसले ले रहे हैं।

IND vs SA: विराट कोहली के बिना कैसी होगी भारत की वनडे टीम? 

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे टेस्ट कप्तान विराट कोहली

वनडे सीरीज में नहीं खेलने की चर्चा के बीच कोहली आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कोहली के दौरे पर रवाने होने से पहले मीडिया के सामने वनडे सीरीज को  लेकर अपनी बात रखने की उम्मीद है। भारतीय बोर्ड चाहता है कि कोहली जल्द ही अफवाहों पर विराम लगाएं। सूत्र ने टाइम्स नाउ को बताया, 'बीसीसीआई ने विराट कोहली से कहा है कि वह आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज में नहीं खेलने के फैसले पर गौर करें। बोर्ड ने आखिरी फैसला कोहली पर पर छोड़ते हुए अफवाहों को खत्म करने को कहा है।'

'मुझे भरोसा नहीं था', इस खिलाड़ी को विश्‍व कप में चाहते थे कोहली, गांगुली ने किया खुलासा

टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरा का आगाज 26 दिसंबर से होगा है। पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा भारत और दक्षिण अफ्रीका की दूसरे टेस्ट में 3 जनवरी और फिर तीसरा मैच में 11 जनवरी से भिड़ंतो होगी। वहीं, वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी, दूसरा 21 और तीसरे 23 जनवरी को खेलना जाना है।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर