एशिया XI बनाम वर्ल्‍ड XI का पूरा कार्यक्रम घोषित, भारत के कई दिग्‍गज खिलाड़ी इसमें खेलेंगे

Asia XI vs World XI: बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से गुजारिश की है कि वह दो मैचों के लिए अपने कुछ प्रमुख खिलाड़‍ियों को खेलने के लिए भेजे। दो मुकाबले 18 और 20 मार्च को खेले जाएंगे।

asia XI vs World XI
एशिया एकादश बनाम वर्ल्‍ड एकादश 
मुख्य बातें
  • एशिया एकादश और विश्‍व एकादश के बीच दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे
  • यह मुकाबले 18 और 21 मार्च को शेर-ए-बांग्‍ला स्‍टेडियम में खेले जाएंगे
  • भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी इन मैचों में हिस्‍सा लेंगे

ढाका: बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने फाउंडर शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए तैयार है। इसके लिए वह एशिया एकादश और विश्‍व एकादश के बीच दो टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। यह फैसला हो चुका है कि एशिया एकादश और विश्‍व एकादश के बीच दो मैच कब और कहां खेले जाएंगे। यह मुकाबले ढाका के शेर-ए-बांग्‍ला स्‍टेडियम में क्रमश: 18 और 21 मार्च को खेले जाएंगे।

इससे पहले यह फैसला लिया गया था कि सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला नवनिर्मित सरदार वल्‍लभभाई पटेल मोटेरा स्‍टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन अंतिम समय में इसका कार्य पूरा नहीं होने के कारण योजना बदल दी गई। नवनिर्मित स्‍टेडियम को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम माना जा रहा है, जिसमें दर्शक क्षमता करीब 1.10 लाख रहेगी। पिछले मोटेरा स्‍टेडियम में दर्शक क्षतमा करीब 53 हजार थी, जिसे 2014 में तोड़ दिया गया। चर्चा है कि इस स्‍टेडियम का उद्घाटन अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप करेंगे, जो महीने के आखिर में दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे।

पांच खिलाड़ी आएंगे नजर

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड इस आयोजन को यादगार बनाना चाहता है। इसके लिए उसने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से गुजारिश की है कि दो मैचों के लिए अपने कुछ प्रमुख खिलाड़‍ियों को खेलने की अनुमति दे। बीसीसीआई ने इसके बाद घोषणा की है कि वह ऐतिहासिक मौके पर अपने पांच खिलाड़‍ियों को इसमें हिस्‍सा लेने की अनुमति देगा। जयेश जॉर्ज ने कहा, 'हमारे बोर्ड ने पांच खिलाड़‍ियों को भेजने का फैसला किया है। यह बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली पर निर्भर करेगा कि कौन से पांच खिलाड़ी बांग्‍लादेश जाकर इन मुकाबलों में हिस्‍सा लेंगे।'

बीसीबी सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि बोर्ड ने अन्‍य एशियाई पड़ोसियों से भी खिलाड़‍ियों को भेजने की गुजारिश की है। उन्‍होंने कहा, 'यह दो टी20 मुकाबले 18 से 22 मार्च के बीच खेले जाएंगे। हमने अन्‍य एशियाई देशों से भी कुछ खिलाड़‍ियों को भेजने का आग्रह किया है। अब उनकी उपलब्‍धता के हिसाब से वह बताएंगे। वर्ल्‍ड एकादश की टीम का चयन बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड करेगा।' 

यह देखना रोचक होगा कि बीसीसीआई किन 5 खिलाड़‍ियों को इन मुकाबलों में हिस्‍सा लेने के लिए भेजेगा क्‍योंकि 18 मार्च को भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच होना है।

एशिया XI बनाम वर्ल्‍ड  XI कार्यक्रम:

18 मार्च - पहला टी20 इंटरनेशनल मैच
21 मार्च - दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर