जानिए पहली बार टी20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने क्या कुछ कहा

Australia vs New Zealand T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल के बाद पहली बार खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

Aaron Finch, T20 World Cup Final
आरोन फिंच  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड - टी20 विश्व कप 2021 फाइनल
  • ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 विश्व कप खिताब जीता
  • पहला खिताब जीतने के बाद कप्तान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का खास बयान

Aaron Finch, AUS vs NZ T20 World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच रविवार रात दुबई में खेले गए टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी कीवी टीम को शिकस्त देकर पहली बार टी20 विश्व कप खिताब जीता। खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट खोते हुए 172 रन बनाए। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार इस प्रारूप की विश्व चैंपियन बनी। इस खिताब को अपने नाम दर्ज करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनने के बाद आरोन फिंच ने कहा, "ये काफी बड़ा है। पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम है ये खिताब जीतने वाली। बहुत गर्व। हम जानते थे कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद हम मुश्किल में थे लेकिन हम लड़े।"

फिंच ने 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' डेविड वॉर्नर के बारे में बात करते हुए कहा, "वॉर्नर शानदार थे। मैं चौंक गया था कि कुछ हफ्ते पहले लोगों ने उनका करियर खत्म बता दिया था। एडम जम्पा भी शानदार थे। मिच मार्श ने जिस तरह से शुरू किया पहली गेंद पर छक्का जड़कर बेहतरीन था।"

इस मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को कप्तान केन विलियमसन (85) के दम पर 173 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। उनके कप्तान आरोन फिंच तो 5 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ओपनर डेविड वॉर्नर (53) और फिर मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मैच और खिताब जीत लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर