इंग्‍लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम ने कबूल की अपनी गलती, बताया कहां हुई चूक

Babar Azam: पाकिस्‍तान को इंग्‍लैंड के हाथों दूसरे वनडे में शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। पाक कप्‍तान बाबर आजम ने मैच के बाद अपनी गलतियों को स्‍वीकार करते हुए अगले मैच में दमदार वापसी की उम्‍मीद जताई।

babar azam
बाबर आजम  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तान को दूसरे वनडे में 52 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी
  • बाबर आजम ने मैच के बाद अपनी टीम की गलतियां बताई
  • बाबर आजम ने सीरीज के आखिरी मैच को अच्‍छा मौका बताया

लंदन:  पाकिस्‍तान को शनिवार को इंग्‍लैंड की दूसरे दर्जे की टीम के हाथों लगातार दूसरी शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर इंग्‍लैंड को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ और दोनों पारियां 47-47 ओवर की कर दी गईं। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड की पूरी टीम 45.2 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 41 ओवर में 195 रन पर ढेर हुई और 52 रन से मुकाबला हारने के साथ-साथ सीरीज भी गंवा दी।

पाकिस्‍तान से मैच में कई गलतियां हुई, जिसे कप्‍तान बाबर आजम ने मैच के बाद कबूल भी किया। बाबर आजम ने कहा, 'हमने शुरूआती 10 ओवरों में शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन फिर अगले 10 ओवर में अच्‍छी गेंदबाजी नहीं की। इसके अलावा हमने बल्‍लेबाजी काफी खराब की। हमने अच्‍छी शुरूआत नहीं की और नियमित अंतराल में विकेट गवाएं। हम साझेदारी करने में नाकाम रहे।'

बाबर आजम ने अपने दो खिलाड़‍ियों की तारीफ की। पाक कप्‍तान ने कहा, 'हसन अली को श्रेय देना चाहूंगा, जिन्‍होंने बेहतरीन गेंदबाजी करके हमारी वापसी कराई। हसन अली ने शानदार गेंदबाजी की और सौद शफीक ने अपना प्रदर्शन दर्शाया।' बता दें कि हसन अली ने दूसरे वनडे में 9.2 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं सौद शफीक ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया और 77 गेंदों में चार चौके की मदद से 56 रन बनाए।

बाबर आजम ने उम्‍मीद जताई कि अगले मैच में वह अपनी कमियों को दूर करके मैदान पर दमदार वापसी करेंगे। आजम ने कहा, 'हम उम्‍मीद करते हैं कि तीसरे वनडे में उतरने से पहले अपनी कमियों को दूर करें। हम अगले मैच को भी अच्‍छे मौके के रूप में देख रहे हैं क्‍योंकि अंक तालिका अब भी दांव पर लगी है।'

बाबर आजम की बात करें तो बल्‍ले के साथ उनका प्रदर्शन काफी फीका रहा। पहले वनडे में वह बिना खाता खोले आउट हुए जबकि दूसरे वनडे में वह केवल 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाबर आजम को आधुनिक युग के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक माना जाता है, लेकिन मौजूदा इंग्‍लैंड दौरा उनके लिए अच्‍छा नहीं बीत रहा है। आजम ने उम्‍मीद जताई कि अगले मैच में वो और उनकी टीम दमदार प्रदर्शन करने पर ध्‍यान दे रहे हैं। पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मंगलवार को लीड्स में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर