बाबर आजम ने 14वां शतक जमाकर बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, विराट कोहली-हाशिम अमला जैसे दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा

Babar Azam 14th odi century: बाबर आजम ने इंग्‍लैंड के तीसरे व अंतिम वनडे में अपने करियर का 14वां शतक पूरा किया। इसी के साथ बाबर आजम ने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

babar azam
बाबर आजम 
मुख्य बातें
  • बाबर आजम ने अपने करियर का 14वां शतक जमाया
  • बाबर आजम ने सबसे कम पारियों में 14 शतक पूरे किए
  • बाबर आजम ने हाशिम अमला और विराट जैसे दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा

बर्मिंघम: आईसीसी वनडे बल्‍लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बाबर आजम का जलवा मंगलवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे तीसरे व अंतिम वनडे में देखने को मिला। बाबर आजम ने अपना फॉर्म हासिल किया और इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए अपने वनडे करियर का 14वां शतक पूरा किया। 26 साल के बाबर आजम ने 104 गेंदों में 9 चौके और दो छक्‍के की मदद से अपना सैकड़ा पूरा किया। इस शतक के साथ ही बाबर आजम ने अपने नाम विश्‍व रिकॉर्ड किया और अन्‍य कई उपलब्धियां हासिल की।

बता दें कि बाबर आजम के वनडे क्रिकेट करियर में ऐसा पहली बार हुआ जब उन्‍हें पहला रन बनाने के लिए 10 या ज्‍यादा गेंदों का सामना करना पड़ा हो। आजम ने तीसरे वनडे में 15वीं गेंद पर पहला रन बनाया। फिर 72 गेंदों में 5 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 104 गेंदों में 9 चौके और दो छक्‍के की मदद से शतक पूरा किया। यानी बाबर आजम ने पहले 50 रन 72 गेंदों में पूरे किए जबकि दूसरा पचासा केवल 32 गेंदों में जड़ा।

बाबर आजम सबसे कम पारियों में 14 वनडे शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्‍लेबाज हाशिम अमला (84 पारियां) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह विश्‍व रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऑस्‍ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (98 पारियां) सबसे कम पारियों में 14 वनडे शतक पूरे करने वालों में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली 103 पारियों में 14 वनडे शतक पूरे करके इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर काबिज हैं।

सबसे कम पारियों में 14 वनडे शतक

  • 81 - बाबर आजम (पाकिस्‍तान)
  • 84 - हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)
  • 98 - डेविड वॉर्नर (ऑस्‍ट्रेलिया)
  • 103 - विराट कोहली (भारत)

वहीं पाकिस्‍तान के लिए वनडे में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में बाबर आजम तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड पूर्व ओपनर सईद अनवर के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 244 पारियों में 20 शतक जमाए। पूर्व बल्‍लेबाज मोहम्‍मद युसूफ 267 पारियों में 15 शतक के साथ इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। बाबर आजम ने 81 पारियों में 14 शतक जमाए और वह इस तीसरे स्‍थान पर जम गए हैं।

पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

  • 20 - सईद अनवर (244 पारी)
  • 15 - मोहम्‍मद युसूफ (267 पारी)
  • 14 - बाबर आजम (81 पारी)
  • 11 - मोहम्‍मद हफीज (216 पारी)
  • 10 - ऐजाज अहमद (232 पारी)

बता दें कि बाबर आजम ने आईसीसी वनडे बल्‍लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बनने के बाद अपने वनडे करियर में पहला शतक जमाया है। वहीं बर्मिंघम में आजम ने अपना दूसरा शतक पूरा किया। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर