खराब पिच विवाद पर बाबर आजम ने दिया पहला बयान, बोले- 'हम उनसे डरते नहीं, क्योंकि..'

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 11, 2022 | 20:40 IST

Pakistan vs Australia 2nd Test, Babar Azam on pitch controversy: रावलपिंडी में खराब पिच तैयार करने लेकर आईसीसी ने लताड़ लगाई व सजा भी दी। अब इसको लेकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी चुप्पी तोड़ी है।

Babar Azam, PAK vs AUS 2nd Test
बाबर आजम ने पिच विवाद पर चुप्पी तोड़ी  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 2022 - दूसरा टेस्ट
  • पिच विवाद को लेकर बाबर आजम से हुआ सवाल
  • अब दूसरा टेस्ट खेलने उतरेंगी दोनों टीमें, पहला मैच हुआ था ड्रॉ

PAK vs AUS Test Series: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को उन बातों को खारिज कर दिया कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया से डरती है। आजम की टिप्पणी शनिवार से कराची के नेशनल स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच से पहले आई है। इससे एक दिन पहले रावलपिंडी में ड्रा हुए पहले टेस्ट की पिच को आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा एक डिमेरिट अंक के अलावा औसत से नीचे का दर्जा दिया गया था।

आजम ने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया से डरते नहीं हैं। दोनों टीमों के लिए स्थितियां समान हैं और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक बहुत महत्वपूर्ण हैं। एक कप्तान के रूप में, मैं चाहता था कि हम जीतें। जिस तरह से हमारी टीम का दबदबा था, हमने बल्लेबाजों का स्कोर 150 प्लस और (गेंदबाजों) को विकेट मिले थे। इसलिए, घबराने की कोई बात नहीं है। हम हावी रहे हैं। हमें परिणाम नहीं मिला, दुर्भाग्य से, लेकिन यह हमारे हाथ में नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने रावलपिंडी की पिच की प्रकृति का बचाव किया, उसी तरह आजम ने भी उसी तरह की बात की। रावलपिंडी टेस्ट के सभी पांच दिनों में केवल 14 विकेट गिरे, जिनमें से दस पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में लिए, जबकि मेहमान टीम ने मेजबान टीम के केवल चार विकेट चटकाए।

उन्होंने कहा, "यहां स्थितियां वैसी नहीं हैं जैसी ऑस्ट्रेलिया में हैं। हर स्थल की अलग-अलग स्थितियां हैं जिनका हम उपयोग करते हैं। आप केवल उछाल वाले विकेट या 'ऑस्ट्रेलिया-शैली' विकेट नहीं बना सकते हैं। यह संभव नहीं है। हम अपनी ताकत से जाएंगे और कोशिश करेंगे कि इस तरह से मैच जीते। टेस्ट मैच की स्थिति और पिच एकदिवसीय मैचों से अलग हैं। मैचों को पांच दिनों तक चलना पड़ता है। बाद में, स्पिनरों को मदद मिलेगी।"

आजम ने स्वीकार किया कि डेब्यू कर रहे लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन का सामना करना पाकिस्तान के लिए अज्ञात होगा। बाबर ने कहा, "मैंने उन्हें ज्यादा नहीं देखा है। हम उनके वीडियो देखेंगे और उसके अनुसार योजना बनाएंगे। हमने यहां अभ्यास शुरू कर दिया है, यह काफी गर्मी है और स्थितियां अलग हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर