शाकिब अल हसन के प्रतिबंध पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया ये बयान

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर आईसीसी द्वारा लगाए गए 2 साल के प्रतिबंध के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी बयान दिया है।

Sheikh Hasina
Sheikh Hasina (File photo)  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • शाकिब अल हसन पर लगे प्रतिबंध पर बोलीं बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना
  • शेख हसीना ने शाकिब अल हसन को दिया समर्थन
  • प्रधानमंत्री ने कहा बीसीबी शाकिब अल हसन के साथ है

ढाका: मंगलवार का दिन बांग्लादेश क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं साबित हुआ। भारत दौरे के लिए रवाना होने से ठीक पहले उनको तब करारा झटका लगा जब आईसीसी ने टीम के कप्तान व दुनिया के शीर्ष वनडे ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया। एक संदिग्ध भारतीय सटोरिये द्वारा आईपीएल समेत तीन बार पेशकश किये जाने की जानकारी नहीं देने पर शाकिब को सजा सुनाई गई है। शाकिब पर आए इस फैसले के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी उनको लेकर बयान दिया।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और देश के क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने निलंबित शाकिब अल हसन को मदद की पेशकश करते हुए कहा है कि उसने गलती की है लेकिन वो इससे सबक लेकर समझदार होकर वापसी करेगा। शेख हसीना ने बीडीन्यूज24 से कहा, ‘यह स्पष्ट है कि शाकिब ने गलती की है और उसे इसका अहसास है।’ उन्होंने कहा, ‘सरकार आईसीसी के फैसले में कुछ नहीं कर सकती लेकिन बीसीबी उनके साथ है।’

बीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि वह बेहतर और समझदार क्रिकेटर बनकर वापसी करेगा और प्रतिबंध पूरा होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट की कई साल तक सेवा करेगा। निलंबन के दौरान बीसीबी क्रिकेट में वापसी के उसके प्रयासों में साथ देगा। बीसीबी आईसीसी के फैसले का सम्मान करता है और भ्रष्टाचार के खिलाफ उसकी भी यही राय है।’

शाकिब अल हसन पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने की अवधि का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है। यह तब लागू होगा अगर शाकिब आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का पालन नहीं करते हैं। वो अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग और आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक होने वाले टी20 विश्व कप में नहीं खेल सकेंगे।

अब ये दो खिलाड़ी होंगे कप्तान

विश्व कप 2019 में शाकिब अल हसन सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हुए थे। उनकी टीम तो ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकी लेकिन शाकिब ने बल्ले और गेंद से जमकर जलवा बिखेरा था। अब भारत दौरे पर आने वाली बांग्लादेशी टी20 टीम की कप्तान महमूदुल्लाह करेंगे जबकि बांग्लादेशी टेस्ट टीम की अगुवाई मोमिनुल हक करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर