कोलकाता: बांग्लादेशी क्रिकेटर सैफल हसन को दो टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद भारत में रुकना महंगा पड़ गया। दरअसल, हसन वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी भारत में रुके रहे जिसकी वजह से उन्हें बुधवार को स्वदेश लौटते समय 21,600 रुपये का जुर्माना देना पड़ा। हसन के वीजा की छह महीने की अवधि खत्म हो गई थी।
हसन टेस्ट टीम के साथ वैकल्पिक सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत आए थे। हालांकि, वह दोनों टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। पहले टेस्ट में जहां उन्हें मौका नहीं मिला वहीं दूसरे टेस्ट में उन्हें अंगुली में चोट के कारण बाहर बैठा पड़ा था। बारत ने बांग्लदेश को पहले टेस्ट में पारी और 130 रन से हराया जबकि दूसरे टेस्ट में पारी और 46 रन से मात दी। कोलकाता में खेला गया दूसरा टेस्ट दोनों टीमों के पहला डे-नाइट टेस्ट था।
बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन ने पीटीआई से कहा, 'उसके (हसन) वीजा की अवधि दो दिन पहले समाप्त हो गई और उसे हवाई अड्डे पर ही इसका अहसास हुआ। वह बुक की गई फ्लाइट में सवार नहीं हो सके। अधिक समय तक रूकने के नए नियमों के अनुसार, उसे जुर्माना भरना पड़ा।' उन्होंने कहा, 'हम भारतीय उच्चायोग के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उनकी वीजा प्रक्रिया को जल्दी पूरा कर दिया और उसे लौटने की मंजूरी दे दी। वह कल घर के लिए रवाना हो गया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल