बंगाल के तेज गेंदबाज पोरेल भी कोविड-19 के खिलाफ जंग में उतरे, इतनी रकम की दान

Ishan Porel on Coronavirus: पोरेल ने प्रदेश राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष में बीस बीस हजार रूपये और एक स्थानीय अस्पताल को मास्क, दस्तानें और सेनिटाइजर्स खरीदने के लिये दस हजार रूपये दिये।

ishan porel
ईशान पोरेल 
मुख्य बातें
  • कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में पोरेल ने 50,000 रुपए दान दिए
  • ईशान पोरेल ने अपने इलाके में 100 लोगों के लिए राशन का इंतजाम किया
  • पोरेल ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देशों का पालन करने की अपील की

कोलकाता: बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 50000 रूपये का योगदान दिया। इस प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी ने प्रदेश राहत कोष और प्रधानमंत्री राहत कोष में बीस बीस हजार रूपये और एक स्थानीय अस्पताल को मास्क, दस्तानें और सेनिटाइजर्स खरीदने के लिये दस हजार रूपये दिये। उन्होंने कहा, 'हमें इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में यथासंभव योगदान देना होगा। मैं अपनी ओर से कर रहा हूं। अपने इलाके में सौ लोगों के लिये चावल, दाल और राशन का इंतजाम किया है। उन लोगों को मेरे माता पिता और मैं अगले दो दिन में राशन देंगे।' उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने के निर्देशों का भी पालन करने के लिये कहा।

गांगुली ने 2000 किग्रा चावल किया दान

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बुधवार को रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के कारण मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे लोगों की मदद के लिए 2000 किलो चावल दान किया। गांगुली ने ट्वीट किया, '25 साल के बाद बेलूर मठ आया हूं, जरूरतमंदों की मदद के लिए 2000 किलो चावल दे रहा हूं।' पूर्व भारतीय कप्तान यहां सफेद टी-शर्ट और चेहरे पर काले रंग के मास्क में दिखे। उन्होंने यहां के पुजारियों के साथ गोल्फ कार्ट पर बैठ कर भ्रमण किया। गांगुली इससे पहले कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में 50 लाख रुपये का चावल दान दिया था।
भारत में इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 1700 के पार पहुंच गयी है जिसमें से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है।

बीसीसीआई ने खोला खजाना

दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए अपना खजाना खोलते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित केयर्स फंड में 51 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया। बीसीसीआई द्वारा इस संबंध में जारी प्रेस रिलीज में कहा, बोर्ड के अध्यक्ष अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों और राज्य क्रिकेट संघों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 51 करोड़ रुपये दान करने का फैसला किया है। जिससे कि देश की आपदा का सामना करने की क्षमता में इजाफा हो सके और देशवासियों को कोरोना वायरस( कोविड 19) के प्रकोप से बचाया जा सके। 

क्रिकेटर्स ने भी किया दान

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख, सुरेश रैना ने 52 लाख रुपए दान किए। भारत के कई क्रिकेटर्स ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए दान किया है। रोहित शर्मा ने 80 लाख, अजिंक्‍य रहाणे ने 10 लाख रुपए दान किए। कई क्रिकेट राज्‍य संघों ने भी दान देकर कोरोनावायरस प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर