दो सीनियर खिलाड़‍ियों को भारतीय टेस्‍ट स्‍क्‍वाड से बाहर किया गया, ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बीसीसीआई की जमकर की तारीफ

India test team axing Ishant Sharma and Ajinkya Rahane: भारतीय टीम को पिछले साल इंग्‍लैंड के खिलाफ बचा हुआ पांचवां टेस्‍ट 1 जुलाई से खेलना है। भारतीय टेस्‍ट टीम में दो सीनियर खिलाड़‍ियों को मौका नहीं दिया गया है।

India Test Team
भारतीय टेस्‍ट टीम  
मुख्य बातें
  • भारत को इंग्‍लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्‍ट इस साल खेलना है
  • भारतीय टेस्‍ट टीम ने इशांत शर्मा और अजिंक्‍य रहाणे को बाहर किया
  • ब्रैड हॉग ने दो सीनियर खिलाड़‍ियों को बाहर करने के लिए बीसीसीआई की तारीफ की

नई दिल्‍ली: पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तारीफ की है, जिन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टेस्‍ट के लिए उम्रदराज खिलाड़‍ियों अजिंक्‍य रहाणे व इशांत शर्मा को टेस्‍ट टीम से बाहर का रास्‍ता दिखाया है। भारतीय टीम 1-5 जुलाई तक बर्मिंघम में इंग्‍लैंड के खिलाफ दोबारा निर्धारित किया गया पांचवां टेस्‍ट खेलेगी। इस समय टीम इंडिया सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है।

बीसीसीआई ने हाल ही में इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें प्रतिभाशाली युवाओं प्रसिद्ध कृष्‍णा और केएस भरत को मौका मिला। इस दौरान बोर्ड ने इशांत शर्मा और रहाणे को बाहर का रास्‍ता दिखाया। हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मेरे ख्‍याल से यह अच्‍छा है कि चयनकर्ताओं ने अजिंक्‍य रहाणे और इशांत शर्मा को टेस्‍ट टीम से बाहर किया है। दोनों की उम्र हो रही है और अपनी क्षमताओं के मुताबिक दोनों सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।'

ऑस्‍ट्रेलियाई चाइनामैन ने आगे कहा, 'आप आगे बढ़ना होता है और युवाओं को मौका देना होता है। उन्‍हें रोटेट करना होता है ताकि उन्‍हें अनुभवी लोगों के साथ अनुभव हासिल हो। श्रेयस अय्यर को विराट कोहली के साथ लंबे समय तक बल्‍लेबाजी करने का मौका मिल सकता है, जिसमें उन्‍हें काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। फिर आपके पास प्रसिद्ध कृष्‍णा है जो बुमराह और शमी के साथ आएगा। तो खिलाड़‍ियों को रोटेट करने की पॉलिसी अच्‍छी है।'

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं, भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है और उसे ऐतिहासिक सीरीज जीत के लिए मैच ड्रॉ कराने की दरकार है। एकमात्र टेस्‍ट के अलावा भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। फिर दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर