ICC T20 WC 2021 Predictions: पहला टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पहला खिताब जीते 14 साल हो चुके हैं और टीम इंडिया इस बार विराट कोहली की कप्तानी में प्रबल दावेदार भी नजर आ रही है। क्या भारतीय टीम विराट की कप्तानी में भी वो कर दिखाएगी जो 2007 में धोनी की कप्तानी में कर दिखाया था? इस बार विश्व कप सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें पहुंचेंगी? इन्हीं सवालों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने बड़ा दावा किया है।
यहां क्लिक करके जानिए भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच इंडिया में कब और कहां देख सकते हैं
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के साथ 24 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 राउंड का आगाज भी हो जाएगा। सुपर-12 राउंड में दो ग्रुप होंगे, दोनों ग्रुप में 6-6 टीमें होंगी जिसमें से 2-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। आखिर भारतीय टीम का टी20 विश्व कप में कैसा हाल होगा और किन टीमों की किस्मत चमक सकती है, इस पर बात करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारतीय टीम टॉप-4 टीमों में रहेगी और सेमीफाइनल जरूर खेलेगी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कमेंटेटर दीप दासगुप्ता के साथ उनके यू-ट्यूब कार्यक्रम 'डीप-पोइंट' में बातचीत के दौरान ब्रैड हॉग ने कुछ खास भविष्यवाणियां कीं। उन्होंने सेमीफाइनल लाइन-अप को लेकर कहा, "मेरे हिसाब से जो चार टीमें टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली हैं, वो ग्रुप-1 से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज होंगी, जबकि ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान अंतिम-4 में जगह बनाएंगी।"
ब्रैड हॉग ने पाकिस्तान के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने का अनुमान तो लगाया है लेकिन साथ ही ये भी कहा कि, "अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है तो उसे रविवार को भारतीय टीम को हराना होगा तभी आगे की उम्मीदें बनेंगी। अगर भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया तो न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल की जंग पेचीदा हो सकती है। अगर पाकिस्तान पहला मैच भारत के खिलाफ हार गई, तो मुझे नहीं लगता कि वे आगे बढ़ पाएंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल