Day Night Test India: रिकॉर्ड दर्शक देखेंगे भारत-बांग्‍लादेश के बीच का ऐतिहासिक टेस्‍ट

क्रिकेट
Updated Nov 12, 2019 | 16:10 IST | टाइम्स नाउ ब्यूरो

भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। यह दोनों टीमों का डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का पहला मौका होगा।

virat kohli
विराट कोहली (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

कोलकाता: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अक्टूबर में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में दर्शकों की उपस्थिति उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने दिन-रात्रि टेस्ट के लिए विचार रखा। गांगुली के अनुसार भारतीय कप्तान ने डे-नाइट टेस्ट के लिए कुछ ही वक्त में मंजूरी दे दी। भारतीय और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। 

हालांकि, डे-नाइट टेस्ट में दर्शकों के आने का जो गांगुली का अंदाजा था वो अब सही साबित होता नजर आ रहा है। इस टेस्ट मैच को देखने रिकॉर्ड दर्शक पहुंचेंगे। भारत-बांग्लादेश के डे-नाइट मुकाबले में 50,000 से ज्यादा दर्शकों के स्टेडियम में आने की उम्मीद है। इस बात की पुष्टि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने खुद की है। सीएबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के टिक्टों की डिमांड काफी है। डे-नाइट टेस्ट के शुरुआती तीन दिन 50,000 से अधिक दर्शक मैच देखने स्टेडियम आएंगे।'

 

 

सीएबी के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किस तरह से टिकट बेचे गए हैं। उनके मुताबिक 17,000 टिकट इंटरनेट के जरिए बेचे गए जबकि बाकी टिकट संबद्ध सदस्यों के बीच वितरित किए गए। इसके अलावा अन्य टिक्टों को काउंटर बिक्री के लिए छोड़ दिया गया है। पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से कहा, 'टिकटों की यह बिक्री पहले तीन दिनों की है और डिमांड वाकई बहुत अधिक है। बाकी 16,000 टिकट 14 नवंबर के बाद काउंटर बिक्री के लिए रहेंगे। हम दर्शकों के भारी तादाद में आने की उम्मीद कर रहे हैं।'

ईडन गार्डन भारत का सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम है जहां एक साथ लगभग 66 हजार दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। गौरतलब है कि गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद डे-नाइट टेस्ट को लेकर कहा था कि मैने लंबे समय तक खेला है। मेरा मानना है कि आम समझ महत्वपूर्ण है। यह टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छा होगा और उम्मीद है कि दर्शक मैदान पर आयेंगे। 

उन्होंने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट को इसकी जरूरत है। मैं और सचिव जय और हमारी नई टीम यह करना चाहती ही थी। विराट को भी धन्यवाद जो तुरंत तैयार हो गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया जो इतने कम समय में इसके लिये तैयार हुआ। उन्होंने आगे कहा था कि चीजें ऐसे ही बदलती है। यह उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छी शुरूआत है। हमारे इरादे नेक हैं। इसमें कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिये। सब कुछ ठीक ही होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर