'आईपीएल 2021 के दौरान भारत में रहना भयानक था', कंगारू क्रिकेटर ने घर वापसी के बाद क्यों कही ये बात

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jun 02, 2021 | 17:27 IST

David Warner on IPL 2021: कंगारू क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने घर वापसी के बाद आईपीएल 2021 के दौरान के हालात को लेकर बयान दिया है। बता दें कि 4 मई को टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया था।

David Warner
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों के साथ डेविड वॉर्नर 
मुख्य बातें
  • वार्नर ने कहा कि IPL के दौरान भारत में रहना भयानक था
  • वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं
  • हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने क्वारंटीन पूरा किया है

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का कहना है कि आईपीएल के दौरान भारत में लोगों को ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करते देखना भयानक और परेशान करने वाला था। वार्नर ने कहा, 'मेरे ख्याल से घर में सभी ने टीवी पर ऑक्सीजन को लेकर भारत के हालात देखे। लोग अपने परिवार के लोगों के अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगा रहे थे।'

'यह देखना काफी परेशान करने वाला था'

आईपीएल फ्रेंचाइजों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद गत चार मई को टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। वार्नर ने कहा, 'भारत में हालात भयानक थे और इंसानियत के तौर पर यह देखना काफी परेशान करने वाला था।' उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से आईपीएल को स्थगित करना सही फैसला था। बबल में जाना चुनौतीपूर्ण होता है। हमें पता है कि भारत में सभी क्रिकेट से प्यार करते हैं।'

'हम भारत से जल्द से जल्द जाना चाहते थे'

वार्नर को टूर्नामेंट के बीच में ही सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पद से हटा दिया गया था और उनकी जगह केन विलियम्सन को कप्तान नियुक्त किया था। वार्नर ने कहा, 'यह काफी चुनौतीपूर्ण था और हम भारत से जल्द से जल्द जाना चाहते थे। हम मालदीव में थे जहां अन्य लोग भी इसी कारण से वहां थे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर