फॉफ डुप्लेसी ने कहा एमएस धोनी जैसा है उनका कप्तानी का अंदाज, लेकिन...

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 13, 2022 | 16:50 IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नए कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने अपनी कप्तानी के तरीके की एमएस धोनी से तुलना की है। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा?

MS-Dhoni-Faf-du-Plessis
एमएस धोनी और फॉफ डुप्लेसी( साभार IPL) 
मुख्य बातें
  • आरसीबी के नए कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने एमएस धोनी से की है अपने कप्तानी के अंदाज की तुलना
  • डुप्लेसी ने धोनी को बताया है शानदार कप्तान
  • कहा आईपीएल में आने के बाद पता चला हो सकते हैं कप्तानी के अलग-अलग तरीके

बेंगलुरु: पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी की अगुआई करने को तैयार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के नव नियुक्त कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने कहा कि उनके नेतृत्व का तरीका काफी कुछ ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही है। डुप्लेसी (37 वर्ष) 2012 से ही धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं और वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिये भी खेले थे जो अब खत्म हो चुकी है।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने फ्रेंचाइजी की वेबसाइट में कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि मैं क्रिकेट में अपनी यात्रा में कुछ शानदार कप्तानों के साथ खेला। मैं ग्रीम स्मिथ के साथ खेलते हुए बड़ा हुआ जो दक्षिण अफ्रीका के अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं और फिर 10 साल एमएस और स्टीफन फ्लेमिंग के साथ, दोनों शानदार कप्तान।'

मेरी और धोनी के कप्तानी के तरीके में है समानता
डुप्लेसी ने कहा, 'मुझे लगता है कि एमएस और मेरी कप्तानी के तरीके में समानता है क्योंकि हम दोनों ही बहुत शांत व्यक्तित्व वाले हैं। लेकिन मेरे लिये दिलचस्प चीज है कि जब मैंने चेन्नई के साथ शुरूआत की थी तो दक्षिण अफ्रीका में कप्तानी संस्कृति को देखते हुए मुझे एमएस पूरी तरह से इसके विपरीत लगे थे।'

हो सकते हैं कप्तानी के अलग-अलग तरीके
डुप्लेसी ने आगे कहा, 'और जब मैं यहां ऐसे माहौल में आया तो मैंने जो सोचा था, वह पूरी तरह से अलग निकले। मुझे फिर पता चला कि कप्तानी के अलग तरीके हो सकते हैं, लेकिन अपना तरीका होना महत्वपूर्ण है। क्योंकि जब दबाव आता है तो खुद का तरीका ही मदद करता है। इसलिये मैं विराट कोहली की कप्तानी की शैली नहीं अपना सकता क्योंकि मैं विराट कोहली नहीं हूं। मैं एमएस धोनी की तरह की कप्तानी की कोशिश भी नहीं कर सकता।'

शानदार कप्तान हैं धोनी 
डुप्लेसी ने कहा, 'लेकिन मैंने कुछ चीजें सीखी हैं जिससे मेरी कप्तानी की शैली में मदद मिली। मैं इस यात्रा के लिये शुक्रगुजार हूं। एमएस (धोनी) शानदार कप्तान हैं और दुनिया के किसी अन्य कप्तान की तुलना में शायद उन्हें सबसे ज्यादा सफलतायें मिली हैं। इस यात्रा का हिस्सा होना सम्मान की बात है।' आरसीबी आईपीएल में अपना अभियान 27 मार्च को मुंबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ शुरू करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर