तो मैदान पर इस तरह होगी टीम इंडिया की वापसी, श्रीधर ने किया रणनीति का खुलासा

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 02, 2020 | 17:49 IST

R Sridhar reveals team India's strategy for comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बताया है कि आखिर कैसे भारतीय खिलाड़ियों की वापसी कराई जाएगी।

Indian fielding coach R Sridhar
भारतीय फील्डिंग कोच आर श्रीधर  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बताया कैसे कर रहे हैं टीम इंडिया को वापस लाने की तैयारी
  • कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय से रुका हुआ है क्रिकेट
  • कई देशों की टीमें धीरे-धीरे मैदान पर उतर रही हैं

नई दिल्ली: भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कहना है कि देश के शीर्ष क्रिकेटरों के लिए चार चरण का अभ्यास कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है, जो शिविर शुरू होने के बाद चार से छह सप्ताह के अभ्यास में पूरी फिटनेस हासिल कर सकते है। श्रीधर 2014 से भारतीय टीम के अभिन्न अंग है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से बातचीत में बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण बंद पड़ी खेल गतिविधियों के फिर से शुरू होने के बाद किस तरह विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व्यस्त कार्यक्रम के लिए तैयार होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमें बीसीसीआई से एक तारीख (राष्ट्रीय शिविर की शुरुआत पर) मिल जाए तो हम शुरुआती स्तर से काम करना शुरू कर सकते हैं । सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि सही तरीके से आगे बढ़े क्योंकि खिलाड़ी 14 या 15 सप्ताह के बाद खेलते समय रोमांचित हो सकते है।’’ श्रीधर ने कार्यभार प्रबंधन पर जोर दिया और चेतावनी दी कि शुरुआती स्तर पर जरूरत से ज्यादा अभ्यास करने से चोटिल होने का खतरा रहेगा।

स्तर दर स्तर बढ़ेगी मेहनत

उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआत में हमें उन्हें हल्का कार्यभार देना होगा इसके बाद उसे स्तर दर स्तर बढ़ाना होगा। पहले चरण में हल्की गति से हल्का अभ्यास करना होगा, दूसरे चरण में गति को हल्का रखते हुए अभ्यास को बढ़ाना होगा। इसके बाद गति और अभ्यास दोनों के स्तर को बढ़ाना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले स्तर में तेज गेंदबाज, आधे या चौथाई रनअप से धीमी गति से गेंदबाजी करेंगे। क्षेत्ररक्षक 10 मीटर की दूरी से थ्रो करेंगे ऐसे ही बल्लेबाज पांच से छह मिनट के अभ्यास के साथ शुरुआत करेंगे।’’

कम से कम छह हफ्ते लगेंगे

49 साल के इस कोच ने कहा, ‘‘टेस्ट मैच के स्तर पर आने के लिए खिलाड़ियों को कम से कम छह सप्ताह का समय लगेगा। अलग-अलग खिलाड़ी को मैच के लिए तैयार होने में अलग-अलग समय लगेगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर