गौतम गंभीर इस बल्‍लेबाज को गेल और डिविलियर्स से भी बेहतर मानते हैं, बताई इसकी वजह

Gautam Gambhir rates Indian batsman: गौतम गंभीर ने कहा कि इस बल्‍लेबाज में निरंतर रन बनाने की भूख है, जो इन्‍हें सबसे जुदा करती हैं। गंभीर ने टी20 क्रिकेट में भी इस बल्‍लेबाज को गेल-डिविलियर्स से ऊपर रखा।

gautam gambhir
गौतम गंभीर 
मुख्य बातें
  • जानिए गंभीर के मुताबिक डिविलियर्स, गेल और रोहित से बेहतर है ये बल्‍लेबाज
  • गंभीर ने इस बल्‍लेबाज का अन्‍य बल्‍लेबाजों से अंतर बताया
  • गंभीर का मानना है कि इस बल्‍लेबाज जैसे दुनिया में कम ही बल्‍लेबाज हैं

नई दिल्‍ली: विराट कोहली ने साल 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू किया था और इसके बाद से उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कोहली की सबसे बड़ी बात यह है कि वह निरंतर रन बनाते हैं, जो उन्‍हें विश्‍व के दिग्‍गज बल्‍लेबाजों से अलग करता है। टी20 प्रारूप में भी पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर विराट को क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और रोहित शर्मा के ऊपर रखते हैं क्‍योंकि वह निरंतर रन बनाते हैं।

गौतम गंभीर ने एक शो में बातचीत करते हुए बताया कि आखिर क्‍यों विराट कोहली भारत के रोहित शर्मा से अलग हैं। गंभीर ने कहा, 'विराट कोहली अन्‍य बल्‍लेबाजों से अलग हैं। आप रोहित शर्मा को देखिए। उनमें वह गुण नहीं है, जो विराट कोहली में है और वो है स्‍ट्राइक रोटेट करना। रोहित शर्मा के पास बड़े शॉट्स हैं, लेकिन यही वजह है कि विराट कोहली अपने उप-कप्‍तान से ज्‍यादा निरंतर है।'

किसी में कोहली जैसी बात नहीं

गंभीर ने आगे कहा, 'क्रिस गेल में स्‍ट्राइक रोटेट करने की काबिलियत नहीं है। एबी डिविलियर्स में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ हर गेंद में स्‍ट्राइक रोटेट करने की क्षमता नहीं है। विराट कोहली में वो है। इसलिए उनकी औसत 50 से ऊपर है।' गंभीर ने बताया कि आखिर क्‍यों स्‍ट्राइक रोटेट करना महत्‍वपूर्ण हैं और दुनिया में कम ही बल्‍लेबाज ऐसा कर पाते हैं। उन्‍होंने कहा, 'लोग डॅाट गेंद को ज्‍यादा प्राथमिकता नहीं देते। अगर आप कुछ डॉट बॉल खेले तो दबाव हटा सकते हैं। इसका सबसे आसान तरीका है चौका या छक्‍का लगाना।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'चूकि आप रिस्‍क वाला शॉट खेलोगे। अगर बल्‍ले पर गेंद आ गई तो सब सही, हर किसी को ये पसंद आएगा। अगर नहीं आई तो आप पवेलियन लौट जाओगे और उन खाली गेंदों पर आपको खरी-खरी सुननी पड़ेगी। विश्‍व क्रिकेट में ऐसे कम ही बल्‍लेबाज हैं, जो हर गेंद पर स्‍ट्राइक रोटेट करना जानते हैं। इसलिए विराट कोहली इस मामले में बेहतरीन हैं। उनका कोई सानी नहीं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर