'T20 World Cup में इन पर रहेगा ध्‍यान': हर्शेल गिब्‍स ने अपने पसंदीदा बल्‍लेबाज बताए, एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

Herschelle Gibbs favourite T20 batsmen: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हर्शेल गिब्‍स ने मौजूदा युग से अपने तीन सर्वश्रेष्‍ठ टी20 बल्‍लेबाज चुने हैं। इनमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है।

herschelle gibbs
हर्शेल गिब्‍स 
मुख्य बातें
  • हर्शेल गिब्‍स ने अपने तीन पसंदीदा टी20 क्रिकेटर का खुलासा किया
  • हर्शेल गिब्‍स की इस लिस्‍ट में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है
  • गिब्‍स का मानना है कि टी20 विश्‍व कप में इन 3 खिलाड़‍ियों पर सबसे ज्‍यादा लोगों की निगाहें रहेंगी

नई दिल्‍ली: आज के टी20 युग में हर्शेल गिब्‍स (Herschelle Gibbs) शायद शानदार बल्‍लेबाजों में से एक होते। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ओपनर अपने जमाने के सबसे विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों में से एक थे। हर्शेल गिब्‍स के पास टी20 क्रिकेट (T20 cricket) का भी अनुभव रहा। जहां उन्‍होंने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का प्रतिनिधित्‍व किया तो वहीं आईपीएल (IPL) में दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 36 मैच खेले और 6 अर्धशतकों की मदद से 886 रन बनाए। हालांकि, गिब्‍स अगर अपने चरम पर होते तो फ्रेंचाइजी उन पर जरूर बड़ा दांव खेलती। यही उनकी बल्‍लेबाजी की आक्रामक शैली की कला थी।

टी20 विश्‍व कप शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है। गिब्‍स ने एक इंटरव्‍यू में अपने पसंदीदा टी20 खिलाड़‍ियों का नाम बताया है। वैसे, उन्‍होंने जिन बल्‍लेबाजों का चयन किया है, उसकी पूरी उम्‍मीद ही थी। मौजूदा युग के बल्‍लेबाजों में गिब्‍स ने पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम और ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव स्मिथ को चुना है। भारत की तरफ से एकमात्र खिलाड़ी विराट कोहली का नाम शामिल है।

गिब्‍स ने क्रिकेट पाकिस्‍तान से बातचीत में कहा, 'जिनका मैं नाम लेना चाहूंगा, उनके बारे में ज्‍यादातार लोग सोचते हैं। विराट कोहली, बाबर आजम, जोस बटलर। ऐसे कई हैं, जिनको आप जानते होंगे। इसमें कुछ कैरेबियाई खिलाड़ी भी शामिल हैं। यह सब निर्भर करता है कि आपको टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाज पसंद है या फिर फिनिशर्स। आप कई लोगों के नाम ले सकते हैं। मगर इस समय मैं कोहली, बाबर आजम और स्‍टीव स्मिथ को चुनना चाहूंगा। एबी डिविलियर्स अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं। नाम खत्‍म ही नहीं होंगे। आप 6-7 या 10 खिलाड़‍ियों के नाम भी ले सकते हैं।'

किसी भी परिस्थिति में रन बनाना जानते हैं ये तीन बल्‍लेबाज: गिब्‍स

जब टी20 विश्‍व कप अक्‍टूबर में शुरू होगा तो ज्‍यादातर फैंस की नजरें कोहली, आजम और स्मिथ के प्रदर्शन पर रहेंगी। इन तीन बल्‍लेबाजों को चुनने का कारण गिब्‍स ने बताया कि ये तीनों किसी भी परिस्थिति में रन बनाना जानते हैं। गिब्‍स ने कहा, 'यह खिलाड़ी अच्‍छे हैं क्‍योंकि ये किसी भी पिच पर खेल सकते हैं। सिर्फ पाटा विकेट तक इनका अच्‍छा प्रदर्शन सीमित नहीं रहता।'

पूर्व प्रोटियाज ने आगे कहा, 'इन तीनों की शैली अच्‍छी है और किसी भी पिच पर रन बनाने की कला इन्‍हें बाकियों से अलग कर देती है। इनमें रन बनाने की भूख है। मैच दर मैच ये अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करते हैं, जो इन्‍हें टी20 प्रारूप में भी महान बनाता है। ये तीनों अपने विकेट आसानी से विरोधी टीम को नहीं देते। यह इन तीनों बल्‍लेबाजों को विशेष बनाता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर