लंदन: इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम को ब्रिटिश संसद में 'हाउस ऑफ लॉर्ड्स' का सदस्य बनाया गया। वह सरकार द्वारा 'हाउस ऑफ लॉर्ड्स' (उच्च सदन) के लिये चुने गये 36 नये दिग्गजों में शामिल हैं। पूर्व कप्तान बॉथम ने इंग्लैंड के लिये 1977 और 1982 के बीच 102 टेस्ट मैच खेले थे और वह ब्रेक्सिट के समर्थक हैं।
64 साल के खिलाड़ी को 2007 में चैरिटी और क्रिकेट में सेवाओं के लिये 'नाइटहुड' से सम्मानित किया गया था। इंग्लैंड की महिला टीम की पूर्व कप्तान रशेल हेहो-फ्लिंट के 2011 में चुने जोन के बाद 'पीयरेज' से नवाजे जाने वाले वह पहले क्रिकेटर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल