ICC World Test Championship Points Table: इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को रौंदा, अब ऐसा है हाल

ICC WTC Points Table: इंग्‍लैंड ने पहले टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को 3 विकेट से मात दी और आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पाकिस्‍तान पांचवें स्‍थान पर है।

england cricket team win over pakistan
इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को पहले टेस्‍ट में हराया  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका
  • इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान को पहले टेस्‍ट में मात देकर अपनी स्थिति मजबूत की
  • पाकिस्‍तान की टीम आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर है

नई दिल्‍ली: जोस बटलर और क्रिस वोक्‍स के उम्‍दा अर्धशतकों की मदद से इंग्‍लैंड ने रोमांचकारी पहले टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को तीन विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्‍लैंड की टीम एक समय बैकफुट पर नजर आ रही थी जब 277 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए उसके शीर्ष पांच विकेट 117 रन पर आउट हो गए थे। मगर वोक्‍स और कटलर ने शतकीय साझेदारी करते हुए पाकिस्‍तान की हालत पतली की और बाजी जीती।

277 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड को रॉरी बर्न्‍स के रूप में पहला झटका लगा। डॉम सिबले और कप्‍तान जो रूट ने लंच तक इंग्‍लैंड को एक विकेट पर 55 रन के स्‍कोर पर पहुंचाया। दोनों बल्‍लेबाज पाकिस्‍तानी गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर रहे थे, लेकिन यासिर शाह ने इस खतरनाक होती साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद पाक गेंदबाजों ने वापसी की और देखते ही देखते इंग्‍लैंड के पांच विकेट 117 रन के स्‍कोर पर गिरा दिए।

पाकिस्‍तान की जीत लगभग तय नजर आ रही थी, लेकिन क्रिस वोक्‍स और जोस बटलर दीवार की तरह पिच पर अड़ गए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी करके पाकिस्‍तान को मैच से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ इंग्‍लैंड की आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप अंक तालिका में स्थिति काफी सुधर गई है। 

आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप अंक तालिका 

इंग्‍लैंड को इस जीत के साथ 40 अंक मिले और उसके कुल अंक अब 266 हो गए हैं। जो रूट के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड की टीम आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर काबिज है। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम 360 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है जबकि टिम पैन के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 296 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर बरकरार है। इंग्‍लैंड के पास मौजूदा सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा।

ऐसा है विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का हाल

टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ नतीजा नहीं अंक
भारत 09 7 2 0 0 0 360
ऑस्‍ट्रेलिया 10 7 2 0 1 0 296
इंग्‍लैंड 12 8 4 0 1 0 266
न्‍यूजीलैंड 07 3 4 0 1 0 180
पाकिस्‍तान 06 2 3 0 1 0 140
श्रीलंका 04 1 2 0 1 0 80
वेस्‍टइंडीज 05 1 4 0 0 0 40
दक्षिण अफ्रीका 07 1 6 0 0 0 30
बांग्‍लादेश 03 0 3 0 0 0 00

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर