Day-Night Test: जानें, कौन-कौन सी टीमें खेल चुकी हैं डे-नाइट टेस्ट, अब तक क्या रहा रिजल्ट

भारत और बांग्लादेश की टीमें अगले हफ्ते कोलकाता में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच में भिड़ेंगी। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला 12वां डे-नाइट टेस्ट होगा।

kolkata day night test
फाइल फोटो  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट का फॉर्मेट डे-नाइट होगा। यह भारत और बांग्लादेश का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। साथ ही यह भारत में खेला जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। अब तक ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी कर चुके हैं। पाकिस्तान ने यूएई में वेस्टइंडीज और श्रीलंका टीम की डे-नाइट टेस्ट में मेजबानी की थी।  कोलाकाता टेस्ट मैच के बाद भारत ऐसा करने वाला सातवां देश बन जाएगा। 

पहला डे-नाईट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2015 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक कुल 11 डे-नाईट टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा पांच डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला कोलकाता टेस्ट 12वां डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन सी टीमें डे-नाइट टेस्ट मैच खेल चुकी हैं और क्या रहा है उन मैचों का रिजल्ट? 

1. ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (2015)

पहला डे-नाइट टेस्ट मैच साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। एडिलेड में 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच खेले गए इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए और दूसरी पारी में 208 रन बनाए। वहीं कंगारू टीम ने पहली पारी में 224 और दूसरी पारी में 187/7 का स्कोर बनाकर मैच पर कब्जा कर लिया।

2. पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (2016)

पाकिस्तान ने 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच दुबई में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज को 56 रनों से मात दी थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 579 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। वहीं, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 357 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में हालांकि पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और पूरी टीम 123 बनाकर ढेर हो गई। लेकिन पाकिस्तान को पहली पारी की बढ़त का फायदा मिला और वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 289 रन ही बना सकी।

3.ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (2016)

ऑस्ट्रेलिया ने 24 नवंबर से 28 नवंबर के बीच खेले गए इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। एडिलेड में हुए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 और दूसरी पारी में 250 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 और 127/3 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया।

4. ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (2016)

ऑस्ट्रेलिया ने 15 दिसंबर से 19 दिसंबर के दरमियान ब्रिस्बेन में हुए इस मैच में पाकिस्तान को 39 रनों से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 429 और दूसरी पारी में 202/5 का स्कोर बनाया। वहीं, पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 142 और दूसरी पारी में 450 रन पर सिमट गई थे।

5. इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (2017)

इंग्लैंड ने 17 अगस्त से 21 अगस्त के बीच बर्मिंघम में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया था। इंग्लैंड ने यह मैच पारी और 209 रनों से अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने 514 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की और फिर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 168 और दूसरी पारी में 137 रन पर समेट दिया।

6. पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (2017)

श्रीलंका ने 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच दुबई में खेले गए डे-नाइट में पाकिस्तान के खिलाफ 68 रनों से जीत दर्ज की थी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 482 और दूसरी पारी में 96 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 262 और दूसरी पारी में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 

7. ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (2017)

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में हुए इस मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध 120 रनों से बड़ी जीत हासिल की। 2 दिसंबर से 6 दिसंबर के बीच खेले इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 442/8 और दूसरी पारी में 138 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 227 और 233 रन ही बनाए।

8. दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (2017)

दक्षिण अफ्रीका ने 26 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच खेले गए डे-नाइट में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक पारी और 120 रन से जीत दर्ज की। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने अपनी पहली पारी 309/9 पर घोषित कर दी। इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 68 और दूसरी पारी में 121 रन पर ढेर हो गई।
 
9. न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (2018)

न्यूजीलैंड ने 22 मार्च से 26 मार्च के दरमियान ऑकलैंड में हुए डे-टेस्ट में इंग्लैंड को करारी मात दी थी। कीवी टीम यह टेस्ट पारी और 49 रनों से अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड ने पहली पारी 427/8 रन बनाकर घोषित की थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 58 और दूसरी पारी में 320 रन ही बना सकी थी।

10. वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका (2018)

श्रीलंका ने 23 जून से 27 जून के बीच ब्रिजटाउन में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 और दूसरी पारी में 93 रन ही बना सकी। जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 154 और दूसरी पारी में 144/6 के स्कोर बनाकर मैच पर कब्जा कर लिया।

11. ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका (2019)

ऑस्ट्रेलिया ने 24 जनवरी से 28 जनवरी के बीच ब्रिस्बेन में हुए इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका को पारी और 40 रन से मात देने में सफल रही। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 323 रन बनाए। वहीं, श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में महज 139 रनों पर ही सिमट गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर