Eden Gardens में IND vs WI T20I मैच देख सकेंगे 50 हजार दर्शक, ममता सरकार ने क्रिकेट फैंस को दिया बड़ा तोहफा

India vs West Indies T20I series: भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। राज्‍य सरकार ने 75 प्रतिशत दर्शकों को स्‍टेडियम में आने की मंजूरी दी है।

india vs west indies t20I series
भारत बनाम वेस्‍टइंडीज तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 
मुख्य बातें
  • भारत और वेस्‍टइंडीज 16 फरवरी से कोलकाता में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेंगे
  • ईडन गार्डन्‍स में 75 प्रतिशत तक फैंस को आने की अनुमति राज्‍य सरकार ने दी
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज अहमदाबाद में खेली जाएगी

कोलकाता: भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरान स्‍टेडियम में 75 प्रतिशत तक दर्शकों को आने की अनुमति मिलेगी। 

पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि सभी इंडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों में स्‍थान पर 75 प्रतिशत तक दर्शक आ सकते हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को कहा, 'आयोजन स्थल की क्षमता के 75 प्रतिशत के साथ सभी इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों की अनुमति होगी।'

ईडन गार्डन्‍स पर 50,000 तक दर्शक मैच का आनंद उठाने आ सकते हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम और किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली वेस्‍टइंडीज की टीम कोलकाता में टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले अहमदाबाद में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। 

इस बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) अध्‍यक्ष अविषेक डालमिया ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान फैंस को अनुमति देने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार का शुक्रिया अदा किया है। ध्‍यान दिला दें कि कोलकाता ने पिछले साल न्‍यूजीलैंड के भारत दौरे पर तीसरे टी20 इंटरनेशनल की मेजबानी की थी और 50 प्रतिशत तक दर्शकों को स्‍टेडियम में आने की अनुमति दी थी।

अविषेक ने एक बयान में कहा, 'खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने की घोषणा के साथ-साथ दर्शकों की 75 प्रतिशत क्षमता को स्टेडियम में वापस लाने की घोषणा करने के लिए हम माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्य सचिव और पश्चिम बंगाल सरकार के आभारी हैं। हमें लगता है कि यह राज्य के खिलाड़ियों को एक नया जीवन देगा। पिछले साल न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशल मैच के बाद इस बार भी कैब को विश्‍वास है कि वह वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सफल मेजबानी करेगा।'

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का कार्यक्रम

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर