26 जनवरी के दिन कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन? 1968 में खेला था पहला मैच

India cricket team: टीम इंडिया ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अब तक कुल 8 मैच खेले, जिसमें से तीन जीते जबकि 4 मैच गवाएं हैं। भारत ने 1968 में पहली बार गणतंत्र दिवस के दिन मैच खेला था।

india cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम 
मुख्य बातें
  • टीम इंडिया ने 26 जनवरी के दिन अब तक कुल 8 मैच खेले, जिसमें 3 जीते जबकि 4 गवाएं
  • टीम इंडिया ने 26 जनवरी के दिन 2016 से लगातार तीन मुकाबले जीते
  • टीम इंडिया ने 1968 में पहली बार 26 जनवरी के दिन मैच खेला था, जिसमें उसे शिकस्‍त मिली थी

नई दिल्‍ली: भारत मंगलवार को अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज की तैयारी में जुटी हुई है। टीम इंडिया ने गणतंत्र दिवस पर कई अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेले हैं। यह भारतीय फैंस के लिए बहुत विशेष दिन होता है क्‍योंकि इस दिन हर किसी में देशभक्ति की भावना होती है। हालांकि, टीम इंडिया का गणतंत्र दिवस पर खेले गए मुकाबलों में प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है। भारतीय टीम का विजयी प्रतिशत करीब 40 प्रतिशत का रहा है।

टीम इंडिया ने अब तक गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के दिन कुल 8 अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसमें से उसे 4 में शिकस्‍त मिली जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। टीम इंडिया ने 1968 में पहली बार गणतंत्र दिवस के दिन मुकाबला खेला था, जिसमें उसे शिकस्‍त मिली थी। बड़ी बात यह है कि एमएस धोनी की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने 2016 में 26 जनवरी के दिन अपना पहला मुकाबला जीता।

26 जनवरी के दिन भारत द्वारा खेले मैच और उनका नतीजा

साल भारत विरोधी टीम स्‍थान प्रारूप नतीजा
1968 भारत ऑस्‍ट्रेलिया सिडनी टेस्‍ट भारत 144 रन से हारा
1986 भारत ऑस्‍ट्रेलिया एडिलेड वनडे भारत 36 रन से मैच हारा
2000 भारत ऑस्‍ट्रेलिया एडिलेड वनडे भारत 152 रन से हारा
2015 भारत ऑस्‍ट्रेलिया सिडनी वनडे बारिश के कारण मैच रद्द
2016 भारत ऑस्‍ट्रेलिया एडिलेड टी20 आई भारत ने 37 रन से जीता मैच
2017 भारत इंग्‍लैंड कानपुर टी20 आई भारत 7 विकेट से हारा
2019 भारत न्‍यूजीलैंड माउंट मॉनगनुई वनडे भारत 90 रन से जीता
2020 भारत न्‍यूजीलैंड ऑकलैंड टी20 आई भारत 7 विकेट से जीता

धोनी की कप्‍तानी में पहली जीत

भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर थी। तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी को एडिलेड में खेला जा रहा था। पूरा भारत गणतंत्र दिवस का उत्‍साह मना रहा था जबकि टीम इंडिया इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरी। ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। विराट कोहली (90*) की उम्‍दा पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 188 रन का स्‍कोर बनाया। जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया 151 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने 37 रन से मैच अपने नाम किया।

विराट की कप्‍तानी में धमाकेदार जीत

टीम इंडिया ने 26 जनवरी के दिन आखिरी बार मुकाबला 2020 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। ऑकलैंड के ईडन पार्क में न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई लेंथ से गेंदबाजी की और न्‍यूजीलैंड को 20 ओवर में 132/5 के स्‍कोर पर रोक दिया। जवाब में केएल राहुल (57*) के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 15 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से मैच अपने नाम किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर