नई दिल्ली: कोरोनावायरस की महामारी के कारण भारत इस समय 21 दिन के लॉकडाउन से गुजर रहा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन करने का आग्रह करते हुए वायरस को पार्क के बाहर पहुंचाने की बात कही है। मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि 5 अप्रैल को अपने घर की सभी लाइट बंद करके रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दिया या मोमबत्ती या फिर मोबाइल फोन की लाइव व टोर्च जलाकर दर्शाएं कि देश एकजुट होकर कोरोनावायरस को मात देगा।
बुमराह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'हर फैन की वह भावना कि फोन की फ्लैशलाइट जलाना और तालियों की गड़गड़ाहट व उत्साह बढ़ाना जब हम दमदार प्रदर्शन करते हैं, उसकी कोई बराबरी नहीं। टीम इंडिया, इस वायरस को पार्क के बाहर पहुंचाते हैं। 5 अप्रैल रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए। अपना समर्थन जाहिर करें।'
मोदी की अपील
पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था, '30 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। 5 अप्रैल, रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। ध्यान से सुनिएगा, 5 अप्रैल को रात 9 बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारो तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं।'
देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 3,000 के पार हो गई है, जबकि 75 लोगों की अब तक इससे जान जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान यहां 525 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में बढ़ी कोरोना के मरीजों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 525 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3072 हो गए हैं। इनमें से 2784 एक्टिव केस हैं। देशभर में 75 लोगों की इस घातक संक्रमण से जान चली गई है, जबकि 213 लोग इस घातक बीमारी से ठीक भी हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल