विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलते हुए भारतीय हालातों में खुद को ढालने की जो महारथ हासिल हुई है, उसकी एक झलक मंगलवार रात नजर आ गई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट से जोरदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस जीत के नायक साबित हुए इंग्लैंड के धुआंधार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) जिन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड लिस्ट में भी जगह बना ली है।
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली (नाबाद 77) के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। अब इंग्लैंड के सामने 157 रनों का लक्ष्य था। उनके पास बड़े बल्लेबाजों की कमी नहीं है इसलिए ये लक्ष्य मुश्किल नहीं नजर आ रहा था।
गरज उठे जोस बटलर
इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग करने उतरी सलामी जोड़ी में जेसन रॉय 9 रन बनाकर आउट हो गए जबकि दुनिया के नंबर.1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन जोस बटलर टिके रहे और धुआंधार पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया।
इस रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
अपनी इस धमाकेदार पारी से लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने वाले जोस बटलर के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी विकेटकीपर द्वारा ये दूसरा सबसे बड़ा नाबाद स्कोर साबित हुआ है। उनसे आगे सिर्फ न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट का नाम है। ये हैं इस मामले में टॉप-3 विकेटकीपर बल्लेबाज..
1. टिम साइफर्ट (न्यूजीलैंड) - पाकिस्तान के खिलाफ - नाबाद 84 (हैमिल्टन, 2020)
2. जोस बटलर (इंग्लैंड) - भारत के खिलाफ - नाबाद 83 (अहमदाबाद, 2021)
3. ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) - जिंबाब्वे के खिलाफ - नाबाद 81 रन (हरारे, 2011)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल