विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेलने पर खुद को भाग्‍यशाली क्‍यों मानते हैं विलियमसन, किया खुलासा

क्रिकेट
भाषा
Updated Jun 07, 2020 | 18:23 IST

Kane Williamson on Virat Kohli: विलियमसन और कोहली दोनों ही मलेशिया में 2008 में खेले गये आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे, जिसमें भारत ने खिताब जीता था। अब ये दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं।

kane williamson and virat kohli
केन विलियमसन और विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • केन विलियमसन ने विराट कोहली के साथ दोस्‍ती पर अपने विचार रखे
  • विलियमसन खुद को भाग्‍यशाली मानते हैं कि विराट के साथ क्रिकेट खेलने का मौका मिला
  • विराट कोहली के नेतृत्‍व में भारत ने अंडर-19 विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड को मात दी थी

मुंबई: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें विराट कोहली के साथ यह खेल खेलने का मौका मिला और उन्होंने कहा कि वह भारतीय कप्तान की क्रिकेट यात्रा से उनके युवा दिनों से ही जुड़े हुए हैं। विलियमसन और कोहली दोनों ही मलेशिया में 2008 में खेले गये आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे, जिसमें भारत ने खिताब जीता था। अब ये दोनों ही इस खेल के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं।

विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्रस के कार्यक्रम 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'हां, हम भाग्यशाली है जो हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। युवावस्था में ही उससे मिलना और फिर उसकी प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है।'

असल में वह कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम थी, जिसने अंडर-19 विश्व कप 2008 में विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराया था। इस विश्व कप में रविंद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने भी हिस्सा लिया था।

विलिमयसन ने कहा, 'यह दिलचस्प है कि हम लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन असल में पिछले कुछ वर्षों से ही हमने खेल पर अपने विचार साझा किये हैं। खेल और मैदानी व्यवहार में थोड़ा भिन्न होने के बावजूद कुछ मामलों में हमारे विचार समान होते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर