मुंबई: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें विराट कोहली के साथ यह खेल खेलने का मौका मिला और उन्होंने कहा कि वह भारतीय कप्तान की क्रिकेट यात्रा से उनके युवा दिनों से ही जुड़े हुए हैं। विलियमसन और कोहली दोनों ही मलेशिया में 2008 में खेले गये आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का हिस्सा थे, जिसमें भारत ने खिताब जीता था। अब ये दोनों ही इस खेल के दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं।
विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्रस के कार्यक्रम 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'हां, हम भाग्यशाली है जो हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। युवावस्था में ही उससे मिलना और फिर उसकी प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है।'
असल में वह कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम थी, जिसने अंडर-19 विश्व कप 2008 में विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराया था। इस विश्व कप में रविंद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने भी हिस्सा लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल