कपिल देव क्यों बोले- विराट कोहली की नजर हो रही कमजोर, ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत

Kapil Dev on Virat Kohli: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का कहना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को अधिक अभ्यास की जरूरत है।

Kapil Dev ViraT kohli
कपिल देवा और विराट कोहली (तस्वीर साभार- PTI/AP) 

नई दिल्ली: भारत ने न्यूजीलैंड दौरे की शानदार शुरुआत की थी। भारत ने कीवी टीम को टी20 सीरीज 5-0 से रौंद डाला था। लगा रहा था कि भारतीय टीम इस बार पर इतिहास रचकर लौटेगी। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में दमदार वापसी करने में कामयाब रही। मेजबान टीम ने भारत तो 3-0 से करारी मात दी। इसके बाद भारत को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में कीवी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाए। साथ ही 'रन मशीन' के नाम से मशहूर कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी खामोश रहा। 31 वर्षीय कोहली पूरी दौरे पर कोई शतकीय पारी नहीं खेल सके। 

'कोहली की नजर कमजोर हो रही'

भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव का मानना है कि भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे पर विफल रहने की एक वजह कोहली भी हैं। उन्होंने कहा कि कोहली की 'उम्र' हो गई है जिसके चलते उनकी नजर कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि कोहली को अब ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत है क्योंकि उनके रिफ्लैक्सेस और हाथ-आंख के बीच का संयोजन शायद कम हो रहा है। बता दें कि टेस्ट सीरीज में कोहली ने सिर्फ 38 रन बनाए। कोहली से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद किसी को नहीं थी। वनडे और टी20 में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला। वह इस दौरे पर कुल 11 पारियों में सिर्फ 218 रन ही बना सके।

कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, 'जब आप एक तय उम्र पर पहुंच जाते हो, जब आप 30 पार कर लेते हो तो आपकी आंखों पर इसका असर होता है। अंदर आती गेंदें उनकी ताकत हुआ करती थी और कोहली उन्हें फ्लिक कर चौके के लिए भेज दिया करते थे लेकिन वह इन्हीं गेंदों पर दो बार आउट हो चुके हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें अपनी नजरों के साथ बेहतर तालमेल बैठाने की जरूरत है।'

'18 से 24 साल की उम्र तक आंखें तेज होती हैं'

उन्होंने कहा, 'जब बड़े खिलाड़ी इनस्विंग गेंदों पर बोल्ड और एलबीडब्ल्यू आउट होने लगते हैं तो तब आपको उन्हें कहना होता है कि आप ज्यादा अभ्यास करो। यह बताता है कि आपकी नजरें और रिफलेक्सेस थोड़े कम हो गए हैं और बहुत जल्दी आपकी मजबूती आपकी कमजोरी में बदल सकती है।' उन्होंने कहा, '18 से 24 साल की उम्र तक आंखें बहुत तेज होती हैं। ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप उनकी देखभाल कैसे करते हैं। वीरेंद्र सहवाग, विवयन रिचर्ड्स, राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों को भी अपने करियर में इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर