मैनचेस्टर( 17 जुलाई, 2020): इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन केमार रोच ने इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स को दोहरा शतक बनाने से रोक दिया। जैसे ही कैरेबियाई विकेटकीपर शैनन डाउरिच ने स्टोक्स का कैच लपका उसके साथ ही केमार रोच के टेस्ट करियर मेंचल रहा विकेटों का सूखा भी खत्म हो गया। स्टोक्स को आउट करने के बाद रोच ने क्रिस वोक्स को भी अगली ही गेंद पर आउट कर दिया।
केमार रोच टेस्ट क्रिकेट में विकेट का इंतजार पिछले 11 महीने से कर रहे थे। उन्होंने बेन स्टोक्स को शिकार बनाने से पहले विराट कोहली को आउट किया था। विराट का ये विकेट भी उन्होंने किंग्सटन टेस्ट की दूसरी पारी में लिया था। विराट पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके ठीक गेंद पहल केएल राहुल भी रोच का शिकार बने थे। यानी विकेटों के 'डबल डोज' के बाद पड़े विकेटों के सूखे को रोच ने विकेटों के डबल डोज के साथ ही खत्म किया।
विकेट के लिए करना पड़ा 521 गेंद का इंतजार
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में विराट को आउट करने के बाद रोच ने लखनऊ में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था। जिसमें वो कोई विकेट नहीं ले सके। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी उनकी झोली खाली रही थी। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने सबसे अहम विकेट हासिल करके अपनी टीम को राहत की सांस लेने का मौका दिया। एक विकेट के लिए रोच को 86.5 ओवर यानी 521 गेंद फेंकनी पड़ी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल