नई दिल्ली: एक बार फिर सोशल मीडिया फेक न्यूज का प्लेटफॉर्म बना है, जिसने सेलिब्रिटी से जुड़ी गलत खबर फैलाई है। हाल ही में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड के कार एक्सीडेंट में मरने की खबर सोशल मीडिया पर फैली और उनकी कार के एक्सीडें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि वीडियो में असलियत में पोलार्ड शामिल नहीं हैं। यह पूरी जानकारी झूठी है।
वेस्टइंडीज की सीमित ओवर के कप्तान किरोन पोलार्ड इस समय यूएई में टी10 लीग में हिस्सा ले रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जब पोलार्ड के कार एक्सीडेंट की खबरें सोशल मीडिया पर फैल रही थी तब क्रिकेटर तो अबुधाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स की तरफ से पुणे डेविल्स के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे। पोलार्ड की टीम सीजन में अपना दूसरा मैच खेल रही थी। ग्लेडिएटर्स को डेविल्स के हाथों 7 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। पोलार्ड और उनकी टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करने के बजाय लोग उनकी मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं।
वैसे, यह पहला मौका नहीं जब किसी खिलाड़ी की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इतने सालों में कई क्रिकेटर्स की मौत की अफवाह उड़ाई जा चुकी है, जिसमें सुरेश रैना का नाम शामिल है। पोलार्ड दुनियाभर में लोकप्रिय हैं क्योंकि वह कई टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है। जहां तक क्रिकेट की बात है तो पोलार्ड इस समय बांग्लादेश के खिलाफ कोविड-19 की चिंता के चलते द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल