इयोन मोर्गन के बाद इस दिग्‍गज खिलाड़‍ियों को बनना चाहिए इंग्‍लैंड का कप्‍तान, माइकल वॉन ने बताई अपनी पसंद

Michael Vaughan on England's limited over captain: इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन का मानना है कि सीमित ओवर क्रिकेट के लिए यह दिग्‍गज खिलाड़ी कप्‍तानी का उपयुक्‍त विकल्‍प होगा। खबर है कि इयोन मोर्गन जल्‍द ही संन्‍यास की घोषणा कर सकते हैं।

Michael Vaughan
माइकल वॉन 
मुख्य बातें
  • माइकल वॉन ने कप्‍तान के लिए बटलर को अपनी पसंद बताया
  • इयोन मोर्गन इस सप्‍ताह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर सकते हैं
  • वॉन चाहते हैं कि बटलर टेस्‍ट में भी ओपनिंग करें

लीड्स: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि जोस बटलर को सीमित ओवरों का कप्तान बनाया जाना चाहिए और उन्हें टेस्ट मैचों में भी ओपनिंग करनी चाहिए। उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और अपने देश की सफेद गेंद दोनों के लिए शानदार बल्लेबाजी की है।

हालांकि यह व्यापक रूप से माना जा रहा है कि बटलर इंग्लैंड के टी20 और वनडे कप्तान बन जाएंगे, क्योंकि रिपोर्ट सामने आई हैं कि इयोन मोर्गन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं, तो वॉन को लगता है कि बटलर टेस्ट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं।

वॉन ने टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'वह (बटलर) इस समय दुनिया में सबसे अच्छे सीमित ओवरों के खिलाड़ी है। उनके पास अच्छा कौशल है। इंग्लैंड के पास बटलर के रूप में निडर और आक्रामक बल्लेबाज है। अगर टेस्ट ओपनर के रूप में बटलर बल्लेबाजी करते हैं, तो कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम के इस प्रबंधन में बेहतर फिट बैठेंगे। मैं उन्हें इस समूह में खेलना पसंद करूंगा जैसे वह आईपीएल में खेला था।'

ऑस्ट्रेलिया में असफल एशेज अभियान के दौरान खराब प्रदर्शन के कारण बटलर को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया था। लेकिन 31 वर्षीय बल्लेबाज ने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में शानदार वापसी की, आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाया।

हाल ही में एम्स्टेलवीन में नीदरलैंड के खिलाफ समाप्त हुई वनडे के दौरान उन्होंने शुरुआती मैच में इंग्लैंड के 498 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर में 70 गेंदों में नाबाद 162 रनों की पारी खेली। उसी मैच में मोर्गन बिना खाता खोले आउट हो गए थे। यहां तक कि श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा ने भी कहा है कि बटलर को टेस्ट में ओपनिंग करने की सलाह दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर