टीम इंडिया के खिलाफ लगातार बाउंसर डालने पर भड़के माइकल वॉन, इंग्लिश कप्तान जो रूट और हेड कोच को एकसाथ लपेटा

क्रिकेट
भाषा
Updated Aug 22, 2021 | 16:04 IST

पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पुछल्ले बल्लेबाजों को लगातार बाउंसर डालने पर नाराजगी का इजहार किया है। उन्होंने इंग्लिश कप्तान जो रूट और हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड को एकसाथ लपेटा है।

India vs England 2nd Test
फाइल फोटो  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट लॉर्ड्स में हुआ
  • भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में 151 रन से जीत दर्ज की थी
  • भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को लगातार बाउंसर डाले गए थे

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और कप्तान जो रूट की भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बाउंसर रणनीति के लिये आलोचना की। मैच के पांचवें और अंतिम दिन लंच से पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के लिये लगातार बाउंसर किये। इन दोनों के बीच नौवें विकेट के लिये 89 रन की अटूट साझेदारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा और बाद में उसकी टीम को 120 रन पर आउट कर दिया।

'इंग्लैंड टीम का सबसे बुरा रवैया था' 

वॉन ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन लंच से पूर्व के 20 मिनट के दौरान वह पतन देखने को मिला जो इंग्लैंड टेस्ट टीम का पिछले कई वर्षों में सबसे बुरा रवैया था।' इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर जेम्स एंडरसन को बाउंसर करने वाले बुमराह जब बल्लेबाजी के लिये आये तो उन्हें भी बाउंसर झेलने पड़े थे। इस बीच तेज गेंदबाज मार्क वुड और विकेटकीपर जोस बटलर से उनकी बहस भी हुई। इंग्लैंड की यह रणनीति हालांकि कारगर साबित नहीं हुई तथा बुमराह और शमी भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचाने में सफल रहे।

'सीनियर खिलाड़ियों ने निराश किया'

वॉन ने कहा, 'इस बारे में बहुत कुछ लिखा और कहा जा चुका है कि जसप्रीत बुमराह को बाउंसर करने की रणनीति इंग्लैंड को उल्टी पड़ी। जो रूट को उनके कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने वास्तव में निराश किया जिन्हें तुरंत ही हस्तक्षेप करना चाहिए था लेकिन मैं कोच से भी हस्तक्षेप की उम्मीद करता था।'

'मैदान पर यह सब क्या चल रहा है'

उन्होंने कहा, 'सिल्वरवुड ने रूट को यह बताने के लिये किसी को पानी लेकर मैदान पर क्यों नहीं भेजा कि यह सब क्या चल रहा है और वह तुरंत अपनी रणनीति बदले। मैं जानता हूं कि यदि मैं ऐसा करता तो मेरे साथ डंकन फ्लैचर ने ऐसा ही किया होता।' वॉन ने कहा कि इस सत्र में इंग्लैंड ने अपने हाथ से मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा, 'यह दूसरे टेस्ट मैच में महत्वपूर्ण पल था तथा इंग्लैंड ने इसे गंवा दिया। इसके लिये सिल्वरवुड भी जिम्मेदार थे।'


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर