कराची: प्रबंधन से मानसिक प्रताड़ित होने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा करने वाले पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का शुक्रिया अदा किया क्योंकि जब पूरी टीम उनके खिलाफ खड़ी थी तब कप्तान उनके साथ खड़े थे। 28 साल के आमिर ने वो पल याद किया जब पूर्व टीमसाथी उनके साथ खेलने को तैयार नहीं थे क्योंकि 2010 स्पॉट फिक्सिंग में वह लिप्त थे। आमिर ने कहा कि तब अफरीदी ही वो शख्स थे तो उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहे और कहा- आमिर खेलेगा चाहे जो हो जाए।
मोहम्मद आमिर ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा, 'पूरी टीम एक तरफ खड़ी थी और मेरे साथ नहीं खेलना चाहती थी। मगर शाहिद भाई ने कहा, 'आमिर खेलेगा चाहे जो हो जाए। मैं हमेशा इन दो लोगों का आभारी रहूंगा।' आमिर ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला भावनात्मक नहीं है। उन्होंने साथ ही खुलासा किया कि स्पॉट फिक्सिंग में भूमिका के लिए अब भी उन्हें नियमित तौर पर कुछ टीम साथी बोलते रहते हैं।
आमिर ने कहा, 'यह भावनात्मक फैसला नहीं है। मैंने काफी सोचने के बाद यह कदम उठाया। देखिए हर किसी में ऐसी आवाज उठाने का दम नहीं, जैसा मेरे साथ है। अगर मैं कोई गलती करूंगा तो सभी के सामने आउंगा और माफी मांगकर इस मामले का सामना करूंगा।' मोहम्मद आमिर ने साथ ही कहा कि वह कमजोर नहीं थे और यही वजह रही कि 2015 में प्रतिबंध खत्म होने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में सफल रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल