जमीन से जुड़े हुए हैं एमएस धोनी , सुनील गावस्‍कर ने बताया फ्लाइट का रोचक किस्‍सा

Sunil Gavaskar on MS Dhoni: गावस्‍कर ने एमएस धोनी से संबंधित एक मजेदार किस्‍सा बताया है। गावस्‍कर ने बताया कि घरेलू फ्लाइट्स में धोनी कभी बिजनेस क्‍लास में बैठना पसंद नहीं करते।

ms dhoni
एमएस धोनी 
मुख्य बातें
  • सुनील गावस्‍कर ने एमएस धोनी के जमीन से जुड़े होने का एक मजेदार किस्‍सा बताया
  • धोनी मैदान पर अपने शांत स्‍वभाव के लिए जाने जाते हैं
  • धोनी ने आखिरी मैच 2019 विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेला था

नई दिल्‍ली: महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम है। अपने अनोखे फैसले, चतुर कप्‍तानी, बेहतरीन अंदाज में फिनिश करने की क्षमता से धोनी ने क्रिकेट जगत को बहुत प्रभावित किया है। वह दबाव में शांत रहना जानते हैं और युवाओं को महत्‍वपूर्ण सलाह देने के लिए जाने जाते हैं। इसका परिणाम यह है कि धोनी दुनिया में एकमात्र कप्‍तान हैं, जिन्‍होंने आईसीसी के तीनों (2007 वर्ल्‍ड टी20, 2011 विश्‍व कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी) खिताब जीते हैं।

मैदान में कैप्‍टन कूल के नाम से लोकप्रिय धोनी को लोग उनकी इंसानियत के नाते भी ज्‍यादा पसंद करते हैं। धोनी मैदान के अंदर और बाहर अपने सौम्‍य व्‍यवहार के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में पूर्व भारतीय कप्‍तान ने धोनी के जमीन से जुड़े होने के किस्‍से को साझा किया।

टीवी क्रू के साथ बैठना पसंद

गावस्‍कर ने अपने कॉलम में लिखा, 'घरेलू मैचों के लिए भारतीय टीम में एक अच्‍छी प्रथा है अपने खिलाड़‍ियों को ईनाम देने की। अधिकांश क्रिकेट प्रशंसकों को पता होगा कि भारतीय घरेलू अंतरराष्‍ट्रीय सीजन में दोनों टीमों को एक से दूसरे स्‍थान पर जाने के लिए विशेष चार्टर्ड फ्लाइट मिलती है। फ्लाइट में तकनीकी टीवी क्रू भी जाता है, जो अगले मैच के लिए बड़ी-बड़ी केबल लेकर जाता है। बिजनेस क्‍लास में सीमित सीटें होती हैं और कप्‍तानों, कोचों व टीम मैनेजर्स को यह सीट मिलती हैं। यहां पर जो पिछले मैच में अच्‍छा प्रदर्शन करता है, उसे इकॉनोमी की जगह बिजनेस क्‍लास में बैठने का मौका मिलता है। महेंद्र सिंह धोनी बहुत ही कम बिजनेस क्‍लास में बैठते हैं। जब वह कप्‍तान भी थे तो वह टीवी कवरेज करने वालों के साथ बैठना पसंद करते थे, जहां कैमरामैन और साउंड इंजीनियर्स होते थे।'

कोहली चले धोनी की राह

गावस्‍कर ने मौजूदा भारतीय कप्‍तान विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की और कहा कि वह अपने पूर्व कप्‍तान की राह पर चल रहे हैं। उन्‍होंने लिखा, 'विराट कोहली भी इकॉनोमी सेक्‍टर में बैठते हैं और अपनी जगह उन गेंदबाजों को देते हैं, जिन्‍होंने बेहतर प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई। यह कुछ छोटे भाव होते हैं, जो टीम भावना को बनाए रखने में कामयाब होते हैं।'

बता दें कि 38 साल के धोनी ने 2019 विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेला है। वह आईपीएल 2020 में वापसी करने वाले थे, जो कोरोना वायरस के कारण 15 अप्रैल तक स्‍थगित किया गया है। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर