94 All-Out: बांग्लादेश के 27 वर्षीय गेंदबाज ने ढाया कहर, पहले टी20 में अफगानिस्तान को मिली बड़ी हार

क्रिकेट
भाषा
Updated Mar 04, 2022 | 06:00 IST

Bangladesh vs Afghanistan 1st T20I: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गुरुवार को मेजबान बांग्लादेश ने मेहमान टीम को 61 रन से करारी शिकस्त दी।

Ban vs Afg 1st T20
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान पहला टी20  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • अफगानिस्तान का बांग्लादेश दौरा 2022 - टी20 सीरीज
  • पहले टी20 मैच में बांग्लादेश की 61 रन से बड़ी जीत
  • नासुम अहमद की शानदार गेंदबाजी से जीता बांग्लादेश

बायें हाथ के 27 वर्षीय स्पिनर नासुम अहमद ने 10 रन देकर चार विकेट लिये जिसकी मदद से बांग्लादेश ने पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को 61 रन से हरा दिया। तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये और बायें हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये। अफगानिस्तान का स्कोर पांचवें ओवर में चार विकेट पर 20 रन था। अफगानिस्तान टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी और 17.4 ओवर में 94 रन पर आउट हो गई।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाये थे। नजीबुल्लाह जदरान और मोहम्मद नबी ने 37 रन की साझेदारी करके अफगानिस्तान को मैच में लौटाने की कोशिश की लेकिन शाकिब ने नबी (16) को आउट करके सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सीमित ओवरों के क्रिकेट में शाकिब का यह 400वां विकेट था।

अगले ओवर में शाकिब ने जदरान को पवेलियन भेजा। इससे पहले लिटन दास ने 44 गेंद में 60 रन बनाकर बांग्लादेश को अच्छा स्कोर दिया। अफीफ हुसैन ने 25 और सलामी बल्लेबाज मुनीम शहरयार ने 17 रन बनाये।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर